15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट 88 फीसदी, 1922 नये कोरोना पॉजिटिव सामने आये

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 87.91 फीसदी हो गया है. राज्य भर में 24 घंटे के अंदर कुल एक लाख 40 हजार 931 सैंपलों की जांच की गयी. इनमें 1922 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. अब तक राज्य में कुल 35 लाख 71 हजार 55 सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं. इनमें से एक लाख 42 हजार 156 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इधर, कोरोना पॉजिटिव होनेवालों में एक 24 हजार 976 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

पटना : बिहार में कोरोना संक्रमितों का रिकवरी रेट 87.91 फीसदी हो गया है. राज्य भर में 24 घंटे के अंदर कुल एक लाख 40 हजार 931 सैंपलों की जांच की गयी. इनमें 1922 नये कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. अब तक राज्य में कुल 35 लाख 71 हजार 55 सैंपलों की जांच की जा चुकी हैं. इनमें से एक लाख 42 हजार 156 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इधर, कोरोना पॉजिटिव होनेवालों में एक 24 हजार 976 लोग स्वस्थ हो चुके हैं.

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य के पांच जिलों में 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इनमें सर्वाधिक 255 नये पॉजिटिव पटना जिले में मिले. इसके अलावा अररिया में 121, मधुबनी में 121, मुजफ्फरपुर में 113 और भागलपुर में 103 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

इसके अलावा नौ जिलों में नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 50 से 100 के बीच रहा. पूर्वी चंपारण में 81,औरंगाबाद में 69, पूर्णिया में 67, गया में 59, सुपौल में 59, सहरसा में 58, मधेपुरा में 55, सारण में 54 और किशनगंज में 50 कोरोना संक्रमित पाये गये.

वहीं, सीतामढ़ी में 48, कैमूर में 46, कटिहार में 46, समस्तीपुर में 46, पश्चिम चंपारण में 41, गोपालगंज में 37, दरभंगा में 36, रोहतास में 33, बांका में 30, सीवान में 29, जहानाबाद में 28, बेगूसराय 26, जमुई में 26, नालंदा में 25, बक्सर में 22, खगड़िया में 21, नवादा में 18, शिवहर में 16, लखीसराय में 16, भोजपुर में 14, वैशाली में 13 अरवल में 12, मुंगेर में 10 और शेखपुरा में 10 नये पॉजिटिव पाये गये.

इसके अलावा कोलकाता, जामताड़ा, गढ़वा और देवघर के एक-एक व्यक्ति का सैंपल पटना में जबकि भिंड के एक व्यक्ति का सैंपल सुपौल में और गोड्डा के एक व्यक्ति का सैंपल भागलपुर में पॉजिटिव पाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें