Bihar Latest News Update CoronaVirus in Bihar Nitish Kumar Bihar Government पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर राज्य में अगले दो दिनों में प्रतिदिन 20 हजार काेरोना सेंपल की जांच शुरू हो जायेगी. सभी जिलों में चार वेंटिलेटर के साथ आइसीयू तैयार किया जा रहा है. यहां कोरोना के गंभीर मरीजों का इलाज संभव हो पायेगा. पूरे राज्य में कोरोना के इलाज के लिए 394 अस्पताल उपलब्ध हैं. जिसमें 44 हजार बेड की क्षमता रखी गयी है. इसमें 26 हजार बेड लग चुका है. अस्पतालों में 12 हजार आक्सीजन सिलेंडर रखे गये हैं. पचीस सौ आक्सीजन के पाइप लगे बेड तैनात रखे गये हैं. 270 आइसीयू और 383 वेंटिलेटर तैयार किये गये हैं.
क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अस्पतालों में तैनात डेडिकेटिड टीम से काफी सुधार हुआ है. कंट्रोल टीम के तैनात अधिकारी अस्पतालों में इलाज करा रहे और होम आइसोलेशन में रहे मरीजों का प्रतिदिन हालचाल ले रहे हैं. सरकार का प्रयास है अधिक से अधिक लोगों की जांच हो और मरीज ठीक होकर घर लौट सके.
सूचना सचिव अनुपम कुमार ने यह जानकारी दी. स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला स्तर पर ही कोरोना की इलाज की बेहतर व्यवस्था हो. विभाग यह प्रयास कर रहा है कि मरीजों को जिले में ही वेंटिलेटर की सुविधा मिले, कम से कम मरीजों को मेडिकल कालेज अस्पतालों में आना पड़े.
स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि जिला स्तर पर कोविड सेंटर बनाये गये हैं, जहां आक्सीजन के सिलेंडर और पाइप लगे बेड उपलब्ध हैं. अनुमंडल अस्पतालों में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में बेहतर इलाज की व्यवस्था की गयी है. गंभीर होने की स्थिति में एम्स समेत राज्य के दस मेडिकल कालेज अस्पतालों में इलाज संभव हो सकेगा. सभी मेडिकल कालेज अस्पताल समेत जिला कोविड सेंटर पर तीन पालियों में कंट्रोल रूम बनाये गये हैं.
लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिला स्थित 290 कोविड केयर सेंटर में 33 हजार से अधिक बेड रखे गये हैं. इनमें 26 हजार बेड तैयार हो गये है. 94 डेडिकेटेड हेल्थ सेंटर में 6342 बेड रखे गये हैं, जिनमें पांच हजार बेड को तैयार कर लिया गया है. 2925 आक्सीजन सिलेंडर रखे गये हैं. उन्होंने बताया कि पटनार एम्स समेत राज्य के दस मेडिकल कालेज अस्पतालों में तीन हजार कोविड बेड हैं. यहां 1815 आक्सीजन की पाइप लगी बेड भी है.
Upload By Samir Kumar