कोरोना संक्रमित पांच और मरीज ठीक होकर घर लौटे
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कोरोना संक्रमित पांच और मरीज ठीक होकर बुधवार को घर लौट गये. इनमें चार पटना जिले व एक बेगूसराय का मरीज है. प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है.
पटना सिटी : नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल से कोरोना संक्रमित पांच और मरीज ठीक होकर बुधवार को घर लौट गये. इनमें चार पटना जिले व एक बेगूसराय का मरीज है. प्राचार्य डॉ विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि दूसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि जिन मरीजों को घर भेजा गया है, उनमें 11 मई को भर्ती हुए अकबरपुर पटना के किशोर यादव (55 वर्ष), पंडारक पटना के नमदेव यादव (40 वर्ष) और 12 मई को भर्ती हुए बेलछी बाढ़ के गोपियाचक निवासी श्रवण राम (30 वर्ष) व 14 मई को भर्ती हुए बेलछी बाढ़ के विकास कुमार है. 13 मई को भर्ती हुए बेगूसराय बरौनी निवासी 52 वर्षीय मनोज कुमार शामिल हैं. इसके साथ ही अस्पताल से ठीक होकर जाने वाले मरीजों की संख्या अब 145 हो गयी है.