COVID-19 Bihar : बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट अब 90 प्रतिशत पर पहुंचा, मिले 1421 नये कोरोना पॉजिटिव

Coronavirus In Bihar पटना: बिहार में कोरोना पॉजिटिवों के ठीक होने का रिकार्ड शुक्रवार को स्थापित हुआ . राज्य में हर दस कोरोना पॉजिटिवों में नौ लोग स्वस्थ हो रहे हैं. राज्य का रिकवरी रेट पहली बार 90 फीसदी के आंकड़े को टच कर दिया है. इधर शुक्रवार को राज्य में एक लाख पांच हजार 930 कोरोना सैंपलों की जांच की गयी जिसमें 1421 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. राज्य में अब तक कुल 47 लाख 73 हजार 917 सैंपलों की जांच की गयी जिसमें कुल एक लाख 56 हजार 866 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | September 13, 2020 5:55 AM

पटना: बिहार में कोरोना पॉजिटिवों के ठीक होने का रिकार्ड शुक्रवार को स्थापित हुआ . राज्य में हर दस कोरोना पॉजिटिवों में नौ लोग स्वस्थ हो रहे हैं. राज्य का रिकवरी रेट पहली बार 90 फीसदी के आंकड़े को टच कर दिया है. इधर शुक्रवार को राज्य में एक लाख पांच हजार 930 कोरोना सैंपलों की जांच की गयी जिसमें 1421 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. राज्य में अब तक कुल 47 लाख 73 हजार 917 सैंपलों की जांच की गयी जिसमें कुल एक लाख 56 हजार 866 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.

संक्रमितों के जिलेवार आंकड़े

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में सर्वाधिक 205 नये कोरोना पॉजिटिव पटना में पाये गये हैं. इसके अलावा अररिया में 62, अरवल में 16, औरंगाबाद में 29, बांका में 31, बेगूसराय में 32, भागलपुर में 45, भोजपुर में 18, बक्सर में आठ, दरभंगा में 25, पूर्वी चंपारण में 50, गया में 34, गोपालगंज में 47, जमुई में 14, जहानाबाद में 18, कैमूर में 18, कटिहार में 51, खगड़िया में 31, किशनगंज में 26, लखीसराय में 40, मधेपुरा में 42, मधुबनी में 53 मरीज पाए गए.

मुंगेर सहित अन्य जिलों में संक्रमित

वहीं मुंगेर में 18, मुजफ्फरपुर में 67, नालंदा में 31, नवादा में 21, पूर्णिया में 60, रोहतास में 32, सहरसा में 43, समस्तीपुर में 20, सारण में 35, शेखपुरा में 29, शिवहर में छह, सीतामढ़ी में 31, सीवान में 25, सुपौल में 44, वैशाली में 17 और पश्चिम चंपारण में 42 नये मामले पाये गये हैं.

बाहरी राज्यों के पॉजिटिव

साथ ही रांची व गोड्डा के एक-एक का सैंपल पटना में, बलिया का एक सैंपल भोजपुर में, गाजीपुर का एक सैंपल बक्सर में तो कुशीनगर का एक सैंपल पश्चिम चंपारण में पॉजिटिव पाया गया है.

कोरोना के जिलावार आंकड़े

कुल 156866

ठीक 141158

नया 1421

एक्टिव 14899

मौत 808

जिला कुल ठीक नया

पटना 23817 21729 205

मुजफ्फरपुर 6954 6220 67

भागलपुर 6504 5741 45

बेगूसराय 5821 5527 32

पूर्वी चंपारण 5740 5159 50

मधुबनी 5332 4801 53

कटिहार 5139 4701 51

गया 5094 4665 34

नालंदा 5056 4653 31

पूर्णिया 4986 4284 60

सारण 4896 4380 35

रोहतास 4784 4464 32

अररिया 4163 3353 62

पश्चिम चंपारण 4152 3680 42

सहरसा 3964 3489 43

भोजपुर 3841 3623 18

समस्तीपुर 3797 3443 20

वैशाली 3760 3509 17

गोपालगंज 3450 2898 47

सीवान 3290 3007 25

औरंगाबाद 3230 2870 29

बक्सर 3176 2977 08

सीतामढ़ी 3076 2791 31

सुपौल 3037 2619 44

दरभंगा 2749 2356 25

जहानाबाद 2648 2401 18

मुंगेर 2583 2384 18

मधेपुरा 2579 2208 42

किशनगंज 2555 2244 26

खगड़िया 2457 2329 31

नवादा 2433 2159 21

लखीसराय 2158 1842 40

शेखपुरा 1971 1798 29

बांका 1959 1732 31

जमुई 1840 1648 14

अरवल 1507 1372 16

कैमूर 1445 1306 18

शिवहर 923 806 06

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Next Article

Exit mobile version