बिहार में कोरोना मरीज 1000 के पार, पटना में सैंकड़ा पूरा

राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गयी है. शुक्रवार को 34 नये केस के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1033 तक पहुंची गयी. इनमें पटना के दीघा की एक 26 वर्षीया महिला भी शामिल है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2020 12:59 AM

पटना : राज्य में कोरोना के मरीजों की संख्या एक हजार के पार पहुंच गयी है. शुक्रवार को 34 नये केस के साथ राज्य में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 1033 तक पहुंची गयी. इनमें पटना के दीघा की एक 26 वर्षीया महिला भी शामिल है. इसके साथ ही पटना में कोरोना मरीजों की संख्या 100 हो गयी है. मुंगेर के बाद पटना दूसरा जिला है, जहां 100 का आंकड़ा छुआ है. मुंगेर में मरीजों की संख्या 122 है. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अनुसार शुक्रवार को 27 मरीज स्वस्थ हुए. इसके साथ ही स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 440 हो गयी है.

इस तरह अभी 586 एक्टिव मरीज हैं. अब तक सात मरीजों की मौत हो चुकी है.34 नये मामलों में पटना के अलावा मधेपुरा के सात, खगड़िया व सीवान के पांच-पांच, सहरसा के तीन, सुपौल, किशनगंज, वैशाली, मधुबनी व जमुई के दो-दो और भोजपुर, लखीसराय व नवादा के एक-एक कोरोना मरीज शामिल हैं. इनमें पांच महिला मरीज, जबकि अन्य सभी पुरुष हैं.स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार शुक्रवार की सुबह 10 बजे तक 43371 सैंपलों की जांच की गयी है. कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में एक आइएएस अधिकारी भी हैं, जिन्हें होटल पाटलिपुत्र में क्वारेंटिन किये जाने की सूचना है.

प्रवासियों के कारण बढ़ रहा आंकड़ाराज्य में अब कोरोना के मामले बाहर से आने वाले प्रवासियों के कारण अधिक बढ़ रहे हैं. कौन व्यक्ति किस राज्य के आया है, इसका पंचायतवार डेटा तैयार किया जा रहा है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग इसकी भी गणना कर रहा है कि प्रवासियों में आये कोरोना के मामले में कौन किस राज्य से आया है.दिल्ली से आने वाले सबसे अधिक पॉजिटिवस्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के अनुसार प्रवासियों के कारण 15 मई की सुबह 10 बजे तक 416 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं, जिनमें 358 चार मई के बाद पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें सबसे अधिक दिल्ली से आनेवाले 129 प्रवासी बिहारी हैं.

अब तक 416 प्रवासी पॉजिटिव

  • नयी दिल्ली-129

  • गुजरात-98

  • महाराष्ट्र-92

  • पश्चिम बंगाल-22

  • हरियाणा-21

  • उत्तरप्रदेश-20

  • राजस्थान-09

  • छत्तीसगढ़-06

  • तेलंगाना-06

  • कर्नाटक-04

  • पंजाब-03

  • झारखंड-03

  • केरल-01

  • तमिलनाडु-01

  • मध्य प्रदेश-01

  • कुल-416

Next Article

Exit mobile version