15 अगस्त के बाद बिहार में आसानी से मिलेगी कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज, नीतीश सरकार की ये है तैयारी
corona vaccine bihar: कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक पहले डोज की तुलना में दूसरे डोज लेनेवालों की संख्या बहुत ही कम है. हर व्यक्ति को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए दोनों डोज का अनुपात सुनिश्चित कराने के लिए यह पहल की गयी है.
बिहार में कोरोना वैक्सीन के दूसरे डोज को बढ़ाने के लिए हर जिले में अलग सेंटर स्थापित करने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को निर्देश दिया है कि 15 अगस्त से हर जिले में 10-10 केंद्र चिह्नित करें जहां पर सिर्फ दूसरे डोज के लोगों को वैक्सीन दिया जा सके.
कोरोना टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक पहले डोज की तुलना में दूसरे डोज लेनेवालों की संख्या बहुत ही कम है. हर व्यक्ति को कोरोना से सुरक्षित रखने के लिए दोनों डोज का अनुपात सुनिश्चित कराने के लिए यह पहल की गयी है. अभी तक राज्य में कुल दो करोड़ 99 लाख 28 हजार को कोरोना का वैक्सीन दिया जा चुका है.
इसमें दो करोड़ 50 लाख 83 हजार से अधिक लोगों ने पहला डोज तो ले लिया है. इसकी तुलना में दूसरा डोज सिर्फ 48 लाख 45 हजार से अधिक लोगों ने ही लिया है. मालूम हो कि राज्य में 16 जनवरी से कोविड टीकाकरण का अभियान शुरू हुआ था. इसमें पहले चरण में 45-59 और 60 से अधिक उम्र वालों के साथ हेल्थ वर्कर और फ्रंटलाइन वर्कर को टीका देने का अभियान शुरू हुआ था.
नौ मई से 18 से ऊपर के सभी लोगों के लिए मुफ्त टीकाकरण की व्यवस्था बहाल की गयी है. कोविशिल्ड के टीकाकरण में पहले और दूसरे डोज के बीच 28 दिन का अंतराल निर्धारित किया गया जिसे बाद में बढ़ा कर 54 दिन और अंत में अब पहले और दूसरे डोज के बीच 84 दिन का अंतराल कर दिया गया.
Posted By: Avinish Kumar Mishra