21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine: पटना एम्स में किया गया देश के पहले कोरोना वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल, 8 को दिया गया डोज

Corona Vaccine Trial: पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू हो गया है. बुधवार को पहले दिन एक और गुरुवार को दूसरे दिन सात लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गयी है.

पटना: पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू हो गया है. बुधवार को पहले दिन एक और गुरुवार को दूसरे दिन सात लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी गयी है. यह जानकारी एम्स अस्पताल अधीक्षक डॉ सीएम सिंह ने को दी. वैक्सीन की डोज देने के बाद विशेषज्ञ डाॅक्टरों की टीम की निगरानी में सातों लोगों को रखा गया, उसके बाद उन्हें घर जाने दिया गया. मानव परीक्षण के लिए चुने गये लोगों की स्वास्थ्य जांच व अन्य औपचारिकताएं सोमवार से ही शुरू कर दी गयी थी.

परीक्षण के लिए अब तक 100 से अधिक लोगों के फोन आये हैं, जिनमें से इन लोगों को चुना गया है. एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ सीएम सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम मानव परीक्षण का अध्ययन करेगी. आइसीएमआर के दिशा-निर्देश के अनुसार यह अध्ययन 194 दिनों में पूरा होगा.

पटना में मिले 378 और कोरोना पॉजिटिव

राज्य में गुरुवार को सबसे अधिक पटना में कोरोना के 378 नये केस मिले, जिनमें बड़ी संख्या डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. हालांकि, चर्चा यह भी रही कि देर शाम जिले में 275 और पॉजिटिव पाये गये, लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की. वहीं, पूरे प्रदेश में 1385 नये केस मिले. महनार के जदयू विधायक उमेश सिंह कुशवाहा भी संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ राज्य में पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 21,558 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 568 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक 14,101 संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं. नये केस में तेजी से वृद्धि होने से राज्य का रिकवरी रेट घटकर 65.41% हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें