16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Vaccine: आज पटना शहर और आसपास के 36 सेंटरों पर नहीं लगेगा कोरोना का टीका, देखें पूरी सूची

पटना में वैक्सीनेशन अभियान पर ब्रेक लगता दिख रहा है. जिले के 36 सेंटरों पर आज कोरोना की वैक्सीन नहीं लग पायेगी. वहीं शहरी क्षेत्र के मात्र नौ सेंटरों पर वैक्सीन लगेगी. साथ ही टीका एक्सप्रेस भी आज चलेगी.एनएमसीएच, पीएमसीएच, एम्स, आइजीआइएमएस, राम देवी महतो सामुदायिक भवन में शाम चार बजे से रात नौ बजे तक, एसके मेमोरियल हॉल में शाम चार से रात नौ बजे तक, पाटलिपुत्र स्पोट् र्स कांप्लेक्स, हाेटल पाटलिपुत्र अशोक, पॉलिटेक्निक कॉलेज पाटलिपुत्र में 24 घंटे वैक्सीन लगेगी. टीका एक्सप्रेस द्वारा भी दिन में वैक्सीनेशन होगा.

पटना में वैक्सीनेशन अभियान पर ब्रेक लगता दिख रहा है. जिले के 36 सेंटरों पर आज कोरोना की वैक्सीन नहीं लग पायेगी. वहीं शहरी क्षेत्र के मात्र नौ सेंटरों पर वैक्सीन लगेगी. साथ ही टीका एक्सप्रेस भी आज चलेगी.

24 घंटे यहां लगेगी वैक्सीन

एनएमसीएच, पीएमसीएच, एम्स, आइजीआइएमएस, राम देवी महतो सामुदायिक भवन में शाम चार बजे से रात नौ बजे तक, एसके मेमोरियल हॉल में शाम चार से रात नौ बजे तक, पाटलिपुत्र स्पोट् र्स कांप्लेक्स, हाेटल पाटलिपुत्र अशोक, पॉलिटेक्निक कॉलेज पाटलिपुत्र में 24 घंटे वैक्सीन लगेगी. टीका एक्सप्रेस द्वारा भी दिन में वैक्सीनेशन होगा.

इन सेंटरों पर आज नहीं लगेगी वैक्सीन

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, एएन कॉलेज पटना, केवी कंकड़बाग, केवी शेखपुरा, वीमेन आइटीआइ दीघा, मां हाइ स्कूल पटना सिटी, महिला महाविद्यालय गायघाट, टीपीएस कॉलेज पटना, केबी सहाय सीनियर सेकेंड्री स्कूल शास्त्रीनगर, जालान स्कूल पटना सिटी, गंगा देवी महिला कॉलेज कंकड़बाग, कमला नेहरू बालिका मिडिल स्कूल, पाटलिपुत्र हाइ स्कूल, गवर्नमेंट हाइस्कूल गुलजारबाग, नगर निगम कंकड़बाग, गवर्नमेंट ब्याॅय सेकेंड्री स्कूल, दुखन राम डीएवी स्कूल, गदर्नीबाग गर्ल्स हॉस्पिटल, गवर्नमेंट गर्ल्स स्कूल शास्त्रीनगर, मिडिल स्कूल बड़ी पहाड़ी, मिडिल स्कूल सबलपुर, एफएनएस स्कूल आलमगंज, गवर्नमेंट गर्ल्स कॉरपोरेशन स्कूल, मिडिल स्कूल सिपारा, मिडिल स्कूल दानापुर, रामकन्या विद्यालय, प्री स्कूल रूकनपुरा मुसहरी, दनानंद हाइ स्कूल मीठापुर, पीएस कमला नेहरू नगर, मध्य विद्यालय चघरा कसवा, संत पॉल इंटर स्कूल संदलपुर, केवी दानापुर, पटना वीमेंस कॉलेज, हाइ स्कूल फुलवारीशरीफ, रेलवे हाइ स्कूल दानापुर.

Also Read: Corona Vaccine: बिहार में टीका लगवाने वाले ध्यान दें, अब सप्ताह में केवल 5 दिन ही मिलेगा कोरोना वैक्सीन का डोज
पटना में 27259 लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन की डोज

पटना में कोरोना वैक्सीन लगाने वालों की संख्या में फिर गिरावट दर्ज की जा रही है. जिले में सोमवार को 27259 लोगों ने कोरोना की वैक्सीन ली . इसमें 20540 लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज, 6719 लोगों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली .

सबसे आगे 18 से 44 आयु वर्ग के युवा

वैक्सीन लेने वालों में सबसे आगे 18 से 44 आयु वर्ग के युवा हैं. इस वर्ग से सोमवार को 14095 लोगों ने पहली और 1317 लोगों ने दूसरी डोज ली है. 45 से 59 आयु वर्ग में 5107 लोगों ने पहली और 4410 लोगों ने दूसरी डोज ली है. 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में 1338 ने पहली और 937 ने दूसरी डोज ली है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें