पीएमसीएच में बदला गया कोरोना वार्ड, डॉक्टरों की भी लगी ड्यूटी
जीएमसीएच (गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल) में कोरोना के लिए बनाये गये आइसोलेशन वार्ड को शिफ्ट कर दिया गया है. रिजेक्टेड कक्ष की जगह अब दूसरे कक्ष को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वार्ड में डॉक्टरों की ड्यूटी भी लगा दी गई और उसका रोस्टर चार्ट भी जारी कर दिया गया है.
बेतिया : जीएमसीएच (गर्वमेंट मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल) में कोरोना के लिए बनाये गये आइसोलेशन वार्ड को शिफ्ट कर दिया गया है. रिजेक्टेड कक्ष की जगह अब दूसरे कक्ष को आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वार्ड में डॉक्टरों की ड्यूटी भी लगा दी गई और उसका रोस्टर चार्ट भी जारी कर दिया गया है.
चिकित्सकों के लिए यूनिवर्सल प्रोटेक्शन किट व संभावित मरीजों के लिए मेडिकेटेड मास्क समेत अन्य उपकरणों की खरीद भी पूरी कर ली गई है. वार्ड में कोरोना से संभावित लक्षण वाले मरीजों की इलाज की जाएगी. जिसपर चादर भी नहीं बिछे थे. डॉक्टर भी ड्यूटी भी निर्धारित नहीं थी. खबर छपने के बाद सेहत महकमे में हड़कंप मच गया.
आनन-फानन में रिजेक्टेड कक्ष को बदलकर मेडिकल छात्रों के लिए लाइब्रेरी के रूप में पूर्व में प्रयोग हो रही कक्ष को आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया. डॉक्टरों की ड्यूटी निर्धारित करते हुए रोस्टर चार्ट भी जारी कर दिया गया.
मेडिकल कॉलेज में अलर्ट जारी : कोरोना वायरस को देखते हुए गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हाई अलर्ट कर दिया है. अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर यूनिवर्सल प्रोटेक्शन किट की व्यवस्था कर ली गई है. कोरोना से संभावित रोगियों के लिए इलाज करने वाले चिकित्सक व कर्मचारी इस किट को पहनेंगे. वहीं मरीज को मास्क मुहैया कराया जाएगा.