Omicron Alert: कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर बिहार में बढ़ी सतर्कता, स्वास्थ्य मंत्री ने की ये अपील…
कोरोनावायरस के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर बिहार में सतर्कता बढ़ा दी गई है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सूबे के लोगों से वैक्सीन का दोनों डोज लेने और सतर्क रहने की अपील की है.
कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) के भारत में दस्तक देने के बाद बिहार सहित सभी राज्य विशेष सतर्कता बरत रहे हैं. प्रवासी बिहारवासियों और विदेश से आने वाले हर लोगों पर नजर रखी जा रही है. देश में शनिवार को कोविड के नये वैरिएंट ओमिक्रोन के दो और मामले सामने आये. गुजरात और महाराष्ट्र में संक्रमित पाए गये. दोनों दक्षिण अफ्रीका से लौटे हैं. इससे पहले कर्नाटक में दो व्यक्ति ओमिक्रोन से संक्रमित मिले थे. बिहार सरकार ने अभी से सतर्कता बढ़ा दी है.
बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने ट्वीट कर सूबे के लोगों को सतर्कता बरतने को कहा है. मंत्री ने अपील की है कि लोग कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें, मास्क पहनें, दो गज की दूरी अपनाएं और सफाई बरतें. उन्होंने सभी वयस्कों को कोविड टीका का दोनों डोज ले लेने की सलाह दी. लिखा कि ‘कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर विभाग पूरी तरह सतर्क है. राज्य में नए वैरिएंट को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए है साथ ही ओमिक्रोन को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के पालन को सुनश्चित करने को कहा गया है.’
स्वास्थ्य मंत्री ने लिखा कि ‘प्रवासी बिहारी एवं विदेश से आने वाले प्रत्येक यात्री की पटना, गया एवं दरभंगा एयरपोर्ट पर RTPCR जांच करना सुनिश्चित किया गया है. हवाईअड्डा पर RTPCR जांच के साथ रैपिड एंटीजन किट से जांच की जा रही है. पॉजिटिव पाये जाने वाले यात्री का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए IGIMS भेजा जायेगा.’ बता दें कि शुक्रवार को बिहार में ऐसे दो लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जो खाड़ी देशों से आये थे. पटना के एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. आइजीआइएमएस में उनकी जीनोम सिक्वेंसिंग करायी जा रही है.
बिहार के लोगों से मेरी अपील है कि कोविड अनुरूप व्यवहार का पालन करें, मास्क पहनें, दो गज की दूरी अपनाएं, सफाई बरतें, कोविड टीका का दोनों डोज अवश्य लें और टीका लेकर पुरस्कार प्राप्त करें ।स्वास्थ्य विभाग राज्य में तय समय में कोरोना जांच और टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने में सफल रहा है
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) December 5, 2021
वहीं पटना के प्राइवेट स्कूलों को भी शिक्षा विभाग ने कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) को लेकर कई अहम निर्देश दिये हैं. पटना के प्राइवेट स्कूलों में ऑनलाइन क्लास की वैकल्पिक व्यवस्था लागू करने का निर्देश दिया गया है. साथ ही मास्क और सेनेटाइजर का उपयोग अनिवार्य करने को कहा गया है.
कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर विभाग पूरी तरह सतर्क है। राज्य में नए वैरिएंट को लेकर जरूरी निर्देश दिए गए है साथ ही ओमिक्रोन को लेकर भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के पालन को सुनश्चित करने को कहा गया है।
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) December 5, 2021
पटना के प्राइवेट स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि किसी भी स्टूडेंट के तरफ से तबीयत खराब की शिकायत आए तो फौरन उसे स्कूल आने से मना किया जाएगा. वहीं पटना की सड़कों पर निगम के द्वारा सेनेटाइजेशन का काम भी जोर-शोर से किया गया.
प्रवासी बिहारी एवं विदेश से आने वाले प्रत्येक यात्री की पटना, गया एवं दरभंगा एयरपोर्ट पर RTPCR जांच करना सुनिश्चित किया गया है। हवाईअड्डा पर RTPCR जांच के साथ रैपिड एंटीजन किट से जांच की जा रही I पॉजिटिव पाये जाने वाले यात्री का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए IGIMS भेजा जायेगा।
— Mangal Pandey (@mangalpandeybjp) December 5, 2021
Published By: Thakur Shaktilochan