15.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में कोरोना के कुल 7380 पॉजिटिव केस, अबतक ठीक हुए 5367 मरीज

बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 90 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 7380 पहुंच गयी है. इसमें से 5367 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट गये हैं. वहीं बिहार में अब तक कोरोना पॉजिटिव होनेवाले 49 लोगों की मौत हो चुकी है. इधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य भर में कुल एक लाख 51 हजार 148 लोगों की जांच करायी गयी है.

पटना : बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 90 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 7380 पहुंच गयी है. इसमें से 5367 लोग स्वस्थ्य होकर घर लौट गये हैं. वहीं बिहार में अब तक कोरोना पॉजिटिव होनेवाले 49 लोगों की मौत हो चुकी है. इधर, स्वास्थ्य विभाग द्वारा राज्य भर में कुल एक लाख 51 हजार 148 लोगों की जांच करायी गयी है.

स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि शनिवार को सबसे अधिक 21 नये मामले औरंगाबाद जिले में पाये गये हैं. इसी तरह से बांका जिला में 18, समस्तीपुर जिला में 15 और दरभंगा जिला में 11 नये मामले पाये गये हैं. इसके अलावा जहानाबाद जिला में छह, सुपौल जिला में पांच, मधेपुरा और पूर्णिया जिला में चार-चार मामले पाये गये हैं. उधर, पटना जिला में दो नये मामले पाये गये हैं. जबकि, भागलपुर, गोपालगंज, वैशाली और मुजफ्फरपुर जिले में एक-एक नये मामले पाये गये हैं.

कोरोना पॉजिटिवों के आंकड़े

कुल पॉजिटिव- 7380

नये मरीज- 90

मौत- 49

रिकवरी- 5367

एक्टिव- 1963

Also Read: सुशांत सिंह राजपूत के परिजनों से मिले भोजपुरी सिने स्टार खेसारीलाल, कहा- बॉलीवुड में होता है नेपोटिज्म
जिलेवार आकड़ों पर एक नजर…

जिला कुल डिस्चार्ज नया

अररिया- 103 81 00

अरवल- 81 57 00

औरंगाबाद- 167 123 21

बांका- 202 130 18

बेगूसराय- 347 275 00

भागलपुर- 348 266 01

भोजपुर- 150 127 00

बक्सर- 200 137 00

दरभंगा- 216 140 11

गया- 162 122 00

गोपालगंज- 210 136 01

जमुई- 55 34 00

जहानाबाद- 217 182 06

कैमूर- 148 86 00

कटिहार- 237 207 00

खगड़िया- 296 271 00

किशनगंज- 132 115 00

लखीसराय- 84 67 00म

धेपुरा- 152 111 04

मधुबनी- 325 161 00

मुंगेर- 287 208 00

मुजफ्फरपुर- 201 157 01

नालंदा- 164 129 00

नवादा- 200 174 00

पश्चिम चंपारण- 125 103 00

पटना- 377 223 02

पूर्वी चंपारण- 163 146 00

पूर्णिया- 255 208 04

रोहतास- 309 267 00

सहरसा- 134 88 00

समस्तीपुर- 211 100 15

सारण- 182 123 00

शेखपुरा- 130 85 00

शिवहर- 74 51 00

सीतामढ़ी- 121 100 00

सीवान- 302 115 00

सुपौल- 187 165 05

वैशाली- 126 97 01

Also Read: सुशील मोदी के निशाने पर महागठबंधन, कहा- लालू की प्रताड़ना से परेशान उनका अतिपिछड़ों का ‘जिन्न’ अब एनडीए के पाले में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें