Loading election data...

Coronavirus Lockdown : सुशील मोदी बोले, जेल से ट्वीट कर सरकार को नहीं दें बेतुकी सलाह

बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य की सीमाएं सील की गयीं. बिहार के जिलों में भी समूह में दाखिल होने पर रोक है. नेपाल से आने वालों को सीमा पर बने राहत कैंप में रखा जा रहा है. दूसरी तरफ स्थानीय लोगों की लापरवाही से कुछ धार्मिक स्थलों में बिना स्वास्थ्य जांच के विदेशियों को ठहराने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

By Samir Kumar | March 31, 2020 8:11 PM
an image

पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा है कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए राज्य की सीमाएं सील की गयीं. बिहार के जिलों में भी समूह में दाखिल होने पर रोक है. नेपाल से आने वालों को सीमा पर बने राहत कैंप में रखा जा रहा है. दूसरी तरफ स्थानीय लोगों की लापरवाही से कुछ धार्मिक स्थलों में बिना स्वास्थ्य जांच के विदेशियों को ठहराने की घटनाएं सामने आ रही हैं.

सुशील मोदी ने आगे कहा कि जो लोग जेल से ट्वीट कर सरकार को बेतुकी सलाह दे रहे हैं और ताली-थाली का मजाक उड़ा रहे हैं, उन्हें उन लोगों से लाॅकडाउन का सख्ती से पालन करने की अपील भी करनी चाहिए, जो अपने समुदाय के साथ-साथ सबको संकट में डाल रहे हैं.

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संदिग्ध की जांच के लिए सभी जिलों के सदर अस्पतालों में सैंपल लेने की व्यवस्था की जा रही है. पटना और भागलपुर के तीन मेडिकल काॅलेजों में कोरोना जांच के लिए अतिरिक्त लैब बनाने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया है. राज्य के बड़े अस्पतालों में जांच-उपचार के उपकरणों की कोई कमी नहीं होने दी जायेगी.

Exit mobile version