CoronaVirus In Bihar, Latest Update : (पटना) बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण में मामले लगातार बढ़ रहे है. सोमवार को राज्य में कोरोना के 1166 नये मामले सामने आये है. इनमें बगहा के लौरिया विधानसभा से विधायक विनय बिहारी भी शामिल हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 17,421 हो गयी है. राजधानी पटना में आज कोरोना के कुल 228 मामले सामने आये है. वहीं, राज्य में अब तक कोरोना से संक्रमित कुल 11953 मरीज इलाज के बाद ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को बेगूसराय में 79, भागलपुर में 78, मुजफ्फरपुर में 76, मुंगेर में 68, गया में 65, रोहतास में 51, सीवान में 50, मधुबनी में 41, पश्चिमी चंपारण में 39, भोजपुर में 33, समस्तीपुर में 29, कटिहार में 28, जमुई में 28, नालंदा में 24, गोपालगंज में 22, अरवल में 20, कैमूर में 18, जहानाबाद में 17, लखीसराय में 17, सहरसा में 11, पूर्वी चंपारण में 11, खगड़िया में 9, पूर्णिया में 8, सारण में 8, मधेपुरा में 7, नवादा में 7, वैशाली में 6, सीतामढ़ी में 6, शेखपुरा में 5, शिवहर में 4, दरभंगा में 3, सुपौल में 3, औरंगाबाद में 3, बांका में 3, अररिया में 1, बक्सर में 1 नये संक्रमित मिले हैं.
रूपसपुर थाने के आरा गार्डेन में पति-पत्नी को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी का माहौल है. पति-पत्नी को होम आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही संक्रमित लोगों के संपर्क आये लोगों का शिनाख्त किया जा रहा है. बीडीओ देवेंद्र कुमार ने बताया कि आरा गार्डेन में पति-पत्नी को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आया है. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि बांस-बल्ले से घेराबंदी किया जायेगा. बीडीओ ने लोगों से अपील किया है कि बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकले और शारीरिक दूरी का पालन करे. तभी इससे बचाव किया जा सकता है.
पश्चिम चंपारण के लौरिया विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विनय बिहारी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. बताया जाता है कि वह कोरोना वायरस की जांच की पहल स्वयं की थी. कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आने के बाद उन्हें 14 दिनों के लिए होम कोरेंटिन कर दिया गया है.
Upload By Samir Kumar