Loading election data...

लालू को कोर्ट और चुनाव आयोग पर भरोसा नहीं, किसी की कोरोना जांच रिपोर्ट कर सकते हैं खारिज : सुशील मोदी

Coronavirus Bihar Latest News Update Bihar Assembly Election 2020 Bihar Latest News Update पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के उपायों में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार ने केंद्रीय टीम भेजी और इस महामारी से निपटने में आपदा राहत कोष से खर्च करने की सीमा 25 से बढाकर 35 फीसद कर दी. अब बिहार सरकार कोविड-19 से बचाव और इलाज पर आपदा राहत कोष से 660 करोड़ रुपये खर्च कर सकेगी. केंद्र ने राहत कोष में अपने हिस्से योगदान के 708 करोड़ रुपये जारी भी कर दिये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2020 7:43 PM

Coronavirus Bihar Latest News Update Bihar Assembly Election 2020 Bihar Latest News Update पटना : बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को ट्वीट कर कहा है कि कोरोना संक्रमण से लोगों को बचाने के उपायों में तेजी लाने के लिए केंद्र सरकार ने केंद्रीय टीम भेजी और इस महामारी से निपटने में आपदा राहत कोष से खर्च करने की सीमा 25 से बढाकर 35 फीसद कर दी. अब बिहार सरकार कोविड-19 से बचाव और इलाज पर आपदा राहत कोष से 660 करोड़ रुपये खर्च कर सकेगी. केंद्र ने राहत कोष में अपने हिस्से योगदान के 708 करोड़ रुपये जारी भी कर दिये.

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि आपदा राहत कोष से अब ज्यादा धनराशि पीपीई-किट, क्वारेंटीन सेंटर, दवा, जांच, वेंटीलेटर आदि पर खर्च होगी. केंद्र से 264 नये वेंटीलेटर मिल रहे हैं. अगले सप्ताह से सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर एंटीजन टेस्ट की सुविधा मिलेगी. आइसोलेशन केंद्र में रखे गये मरीजों को अब रोजाना 175 रुपये तक का भोजन मिलेगा. जो लोग केवल संक्रमण बढ़ने के आंकड़े देखते हैं, उन्हें संक्रमण से निपटने के प्रयास में तेजी क्यों नहीं दिखती?

राजद पर निशाना साधते हुए बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी ने कहा कि लालू प्रसाद ने राजनीति को संपत्ति बनाने का जरिया बनाया, अपराध का जातिकरण या राजनीतिकरण किया और आपदा का भी मजाक बनाया. 2016 में जब पटना के लोग बाढ़ से घिरे थे, तब वे किसी को मछली मारने की सलाह दे रहे थे, तो कहीं ग्रामीणों को बता रहे थे कि दुआरे पर आयी गंगा मइया की पूजा करनी चाहिए.

डिप्टी सीएम ने कहा कि राजद मुखिया लालू प्रसाद ने पार्टी के जिम्मेदार सीनियर नेताओं को किनारे कर नेता विरोधी दल का पद परिवार में रखा, इसलिए युवा नेतृत्व के संस्कार भी उनके जैसे हैं. वे कोरोना संक्रमण के समय लगातार हल्की बयानबाजी कर रहे हैं. जिन्हें अदालत और चुनाव आयोग तक पर भरोसा नहीं, वे किसी की कोरोना जांच रिपोर्ट को भी खारिज कर सकते हैं.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version