15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में रिकवरी रेट बढ़कर 83.74 प्रतिशत हुआ, साढ़े 10 लाख परिवारों के खाते में ट्रांसफर हुए 6 हजार

पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार कम हो रहा है. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. आज की तिथि में बिहार का रिकवरी रेट 83.74 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग आठ प्रतिशत अधिक है. सूचना सचिव अनुपम कुमार ने यह जानकारी दी. अनुपम कुमार ने बताया कि रोजगार सृजन पर भी सरकार का पूरा ध्यान है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 13 करोड़ 90 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया गया है.

पटना : बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार कम हो रहा है. स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है. आज की तिथि में बिहार का रिकवरी रेट 83.74 प्रतिशत है, जो राष्ट्रीय औसत से लगभग आठ प्रतिशत अधिक है. सूचना सचिव अनुपम कुमार ने यह जानकारी दी. अनुपम कुमार ने बताया कि रोजगार सृजन पर भी सरकार का पूरा ध्यान है और लॉकडाउन पीरियड से लेकर अभी तक 13 करोड़ 90 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया गया है.

स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि 24 अगस्त को 75,385 सेंपल की जांच की गयी और अब तक की गयी. कुल जांच की संख्या 25 लाख 70 हजार 097 है. उन्होंने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, कंटेनमेंट जोन, बाढ़ राहत कैंप, सामुदायिक रसोई आदि में जांच की गति तेज की गयी है. बुधवार से और अधिक संख्या में जांच करायी जाएगी.

वहीं, एडीजी जितेंद्र कुमार ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले लोगों पर भी लगातार कार्रवाई की जा रही है. एक अगस्त से अब तक मास्क नहीं पहनने वाले 1,21,408 व्यक्तियों से 60 लाख 70 हजार 400 रुपये की जुर्माना राशि वसूल की गयी है.

आपदा प्रबंधन विभाग के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया छह राहत शिविरों में कुल 5,186 लोग ठहराये हैं. 174 कम्युनिटी किचेन चलाए जा रहे हैं, जिनमें प्रतिदिन एक लाख 38 हजार 343 लोग भोजन कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि अब तक बाढ़ प्रभावित 10 लाख 48 हजार 614 परिवारों के बैंक खाते में प्रति परिवार छह हजार यानी कुल 629. 17 करोड़ रुपये जीआर की राशि भेजी गयी है.

Also Read: बिहार विधानसभा चुनाव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6 सितंबर को करेंगे पहली वर्चुअल पब्लिक रैली को संबोधित

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें