CoronaVirus Bihar News Update : नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री और उनकी पत्नी मिलीं कोरोना पॉजिटिव, कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती
CoronaVirus Bihar Latest Update पटना/कटिहार : बिहार में कोरोना वायरस अब मंत्री, विधायक व अधिकारियों को भी अपनी चपेट में लेने लगा है. राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में नीतीश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित मिली हैं. दंपति में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद के बाद उनके स्वाब जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
CoronaVirus Bihar Latest Update पटना/कटिहार : बिहार में कोरोना वायरस अब मंत्री, विधायक व अधिकारियों को भी अपनी चपेट में लेने लगा है. राज्य के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस का संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा है. समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार में नीतीश सरकार के एक कैबिनेट मंत्री और उनकी पत्नी कोरोना वायरस से संक्रमित मिली हैं. दंपति में कोरोना के लक्षण मिलने के बाद के बाद उनके स्वाब जांच के लिए भेजा गया था. जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
A minister of Bihar Government tests positive for COVID19 and is under quarantine in Katihar. Two days ago, he held a meeting at the state secretariat.
— ANI (@ANI) June 28, 2020
बताया जाता है कि कुछ दिन पहले कोरोना के लक्षण पाए जाने के बाद उसे कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया. मंत्री व उनकी पत्नी दोनों का सेंपल जांच के लिए भेजा गया था. जांच रिपोर्ट में मंत्री का कोरोना पॉजिटिव मिले है. मंत्री और उसकी पत्नी को कटिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. बता दें कि कटिहार जिले में भी लगभग हर दिन कोरोना वायरस के नये केस सामने आ रहे है.
Also Read: Sushant Singh Rajput Suicide Case : सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंचे नाना पाटेकर, परिजनों से की मुलाकातउल्लेखनीय है कि नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल मंत्री कटिहार जिले से तालुकात रखते हैं तथा भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार है. अब यह भी कयास लगाया जा रहा है कि मंत्री के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की भी कोरोना टेस्ट कराया जायेगा. यह भी गौरतलब है कि इसके पहले समाहरणालय के एक दर्जन के आसपास कर्मी व अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसके लिए तीन दिन समाहरणालय को बंद किया गया था तथा सैनिटाइजेशन कराया गया था. (इनपुट : कटिहार से राजकिशोर)
Also Read: Bihar Assembly Election 2020 : राजद में बिखराव, महागठबंधन में टेंशन, कम होंगी लालू परिवार की मुश्किलें!मंत्री के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि जिला प्रशासन ने भी की है. इधर, कटिहार जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या अब 298 हो गयी है. शनिवार की देर रात आयी कोरोना जांच रिपोर्ट में नये सात लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इनमें बारसोई प्रखंड में एक महिला सहित छह लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. जबकि, मनिहारी में एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हालांकि, कोरोना से रिकवरी रेट कटिहार जिले में बेहतर है. अब तक कटिहार जिले में 249 लोग कोरोना के गिरफ्त से बाहर आ चुके है तथा स्वस्थ होकर घर लौट चुके है. जिला प्रशासन के अनुसार कोरोना से दो लोगों की मौत हो चुकी है.
Also Read: श्रावणी महोत्सव : कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते बाबा गरीबनाथ मंदिर का पट बंदगौर हो कि बिहार में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित 138 नये मरीज मिले है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की कुल संख्या बढ़कर 9117 हो गयी है. वहीं, राज्य में अभी तक कोरोना से संक्रमित होनेवाले 6930 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. कोरोना पॉजिटिव होनेवाले लोगों में अभी तक 58 की मौत हो चुकी है. इधर, राज्य में एक लाख 98 हजार 385 लोगों की जांच की जा चुकी है. इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह की भी जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी थी. हालांकि, कुछ दिनों के इलाज के बाद उनकी जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गयी है.
बिहार में कोरोना से रिकवरी रेट पहुंचा 78 प्रतिशतवहीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर बिहार में काेरोना की जांच संख्या में हुई बढ़ोतरी का असर दिखने लगा है. राज्य में अब प्रतिदिन करीब दस हजार जांच किये जा रहे हैं. इनमें ट्रू नेट मशीन से जांच हुए 3395 सेंपल भी शामिल हैं. कोरोना महामारी की जंग से उबर कर घर लौटने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. शनिवार तक प्राप्त आंकड़े बता रहे हैं कि कोरोना महामारी से लड़ कर घर पहुंचने वालों की संख्या 78 प्रतिशत हो गयी है.
शुक्रवार को कोविड 19 से लड़कर स्वस्थ्य होने वालों की प्रतिशत 77 रही थी. अब तक कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 6930 पहुंच गयी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश में प्रतिदिन होने वाली जांच की संख्या दस हजार से बढ़ाकर 20 हजार करने को कहा है. उनके निर्देश पर स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है. जिलों में भी आइसोलेशन वार्ड और बेड की संख्या बढ़ायी जा रही है. जांच के लिए रैंडमली भी सेंपल लिये जा रहे हैं.