बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से 10 और लोगों की मौत, रिकवरी दर 92.74 प्रतिशत
पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बुधवार को 904 पहुंच गयी. साथ ही अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,82,906 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में मंगलवार अपराहन 4 बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,435 नये मामले आने के साथ प्रदेश में अबतक संक्रमित मामले बढ़कर 1,82,906 हो गये हैं.
पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और व्यक्ति की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बुधवार को 904 पहुंच गयी. साथ ही अब तक कोरोना वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,82,906 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में मंगलवार अपराहन 4 बजे से बुधवार 4 बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,435 नये मामले आने के साथ प्रदेश में अबतक संक्रमित मामले बढ़कर 1,82,906 हो गये हैं.
Also Read: कांग्रेस नेताओं का दावा : बिहार चुनाव में नहीं होगा बाबरी मामले पर फैसले का असर
वहीं, बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,31,383 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 1735 मरीज ठीक हुए. राज्य में अब तक 72,66,150 नमूनों की जांच की गयी है, जिनमें संक्रमित पाए गए 1,69,625 कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 12,376 है और मरीजों का रिकवरी दर 92.74 प्रतिशत है.
Also Read: हाथरस की घटना पर राजनीति करने वाले बताएं, दुष्कर्मी राजबल्लभ से अकेले में क्यों मिले थे लालू : सुशील मोदी
Also Read: बिहार चुनाव से पहले उपेंद्र कुशवाहा की रालोसपा को एक और झटका, माधव आनंद ने इस्तीफा दिया
Upload By Samir Kumar