CoronaVirus Bihar Update : पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह का कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव
पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से बीते दिनों इस्तीफा देने वाले बिहार के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कोरोना को मात दे दी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 74 वर्षीय रघुवंश प्रसाद सिंह की पहली कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. बताया जा रहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह के स्वास्थ में तेजी से तेजी से सुधार हो रहा है. गौर हो कि रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पटना के एम्स में भर्ती हैं.
पटना : पूर्व केंद्रीय मंत्री और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से बीते दिनों इस्तीफा देने वाले बिहार के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने कोरोना को मात दे दी है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, 74 वर्षीय रघुवंश प्रसाद सिंह की पहली कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. बताया जा रहा है कि रघुवंश प्रसाद सिंह के स्वास्थ में तेजी से तेजी से सुधार हो रहा है. गौर हो कि रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद पटना के एम्स में भर्ती हैं.
Also Read: रुठे रघुवंश प्रसाद सिंह को मनाने के लिए हुए एक्टिव लालू प्रसाद, राजद नेताओं को है इस पल का इंतजार
जानकारी के मुताबिक पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह अभी एक दो दिन और पटना स्थित एम्स में रहेंगे. पूरी तरह स्वस्थ होने पर उन्हें एम्स से छुट्टी मिलेगी. उल्लेखनीय है कि बीते दिनों रघुवंश प्रसाद सिंह की तबीयत खराब होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें निमोनिया, छाती दर्द और सांस लेने में तकलीफ थी. बाद में एम्स में डॉक्टरों ने उनका सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा था. जांच रिपोर्ट में वे कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इसके बाद उनको एम्स के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. जहां उनकी इलाज चल रहा है.
Also Read: रघुवंश प्रसाद सिंह का इस्तीफा, लालू की लालटेन की लौ पर कितना असर डालेगा
उल्लेखनीय है कि अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. उनके पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से इस्तीफे की घोषणा ने राजद की और मुश्किलें बढ़ा दी हैं. हालांकि, बाहुबली से राजनेता बने रामा सिंह को राजद में शामिल किए जाने की चर्चा से आहत रघुवंश ने स्पष्ट किया कि वह पार्टी को नहीं छोड़ रहे हैं. 2014 के लोकसभा चुनाव में रामा सिंह ने रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा के उम्मीदवार के तौर पर रघुवंश प्रसाद को वैशाली लोकसभा सीट हराया था.
Also Read: रुठे रघुवंश प्रसाद सिंह को मना पाएंगे तेजस्वी, कहा…