Coronavirus in Bihar : बिहार पहुंची तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम ने कोरोना संक्रमण रोकने के लिए दिये ये अहम सुझाव

CoronaVirus Bihar Latest Update पटना : बिहार में कोरोना के बिगड़ते हालात का जायजा लेने और स्थिति में सुधार की मदद करने को लेकर रविवार को तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम बिहार दौरे पर पटना पहुंची. दोपहर 12 बजे पटना पहुंचने के बाद टीम के सदस्यों से सूबे के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत व सचिव लोकेश कुमार से साथ बैठक कर बिहार के हालात को समझा व अपने सुझाव दिये. टीम के सदस्यों ने राज्य में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए कोरोना मरीजों को लेकर ट्रैकिंग, ट्रेसिंग व टेस्टिंग पर जोर देने की बात कही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2020 9:14 PM

CoronaVirus Bihar Latest Update पटना : बिहार में कोरोना के बिगड़ते हालात का जायजा लेने और स्थिति में सुधार की मदद करने को लेकर रविवार को तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम बिहार दौरे पर पटना पहुंची. दोपहर 12 बजे पटना पहुंचने के बाद टीम के सदस्यों से सूबे के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव उदय सिंह कुमावत व सचिव लोकेश कुमार से साथ बैठक कर बिहार के हालात को समझा व अपने सुझाव दिये. टीम के सदस्यों ने राज्य में कोरोना संक्रमण पर लगाम लगाने के लिए कोरोना मरीजों को लेकर ट्रैकिंग, ट्रेसिंग व टेस्टिंग पर जोर देने की बात कही.

टीम के सदस्यों ने राज्य में कोरोना संक्रमण के जांच की और अधिक संख्या बढ़ाने पर जोर दिया. साथ ही कैंटोनमेंट जोन, हाट स्पाॅट की तेजी से पहचान कर वहां संक्रमण रोकने के उपाय किये जाने की बात कही. जानकारी के अनुसार, सोमवार को केंद्रीय टीम राज्य के विभिन्न कोरोना अस्पतालों, कैंटोनमेंट जोन आदि का निरीक्षण करेंगी. गौरतलब है कि टीम में दिल्ली एम्स के एसोसिएट प्रोफेसर डाॅ. नीरज निश्चल, एनडीसी के निदेशक डॉ. एसके सिंह और भारत सरकार के पब्लिक हेल्थ मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने ली जानकारी

वहीं, रविवार को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने बिहार में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को लेकर सूबे के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी एवं स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय से फोन पर बात की. राज्य मे 10 दिनों के भीतर कोरोना प्रभावित मरीजों के अप्रत्याशित वृद्धि के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की टीम के दो दिवसीय दौरा व कोरोना के रोकथाम,इलाज सहित अन्य पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी.

केंद्रीय मंत्री ने राज्य को केंद्र सरकार द्वारा हरसंभव मदद उपलब्ध कराने और संसाधनों की किसी तरह की कमी नहीं छोड़े जाने का आश्वासन दिया. इसके अलावा उन्होंने पटना एम्स में भर्ती कोविड-19 के मरीजों एवं उनके परिजनों से भी बातचीत की. उनका फीडबैक लिया. विधान पार्षद दिनेश सिंह का भी हालचाल जाना. अन्य जनप्रतिनिधियों से भी बातचीत की.

मंत्री ने एम्स के मरीजों एवं उनके परिजनों से कहा कि सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी है. मरीजों एवं उनके परिजनों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसका विशेष ख्याल रखने का निर्देश दिया गया है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एम्स पटना निदेशक से इएसआइसी अस्पताल के कोविड-19 के लिए डेडीकेटेड अस्पताल बनाने संबंधित कार्य प्रगति की जानकारी भी ली.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version