Coronavirus Bihar Politics Latest News Update : कोरोना और बाढ़ से लोगों को बचाने में सरकार नाकाम : भाकपा

Coronavirus Bihar Politics Latest News Update Latest Bihar News Update Corona positive cases in Bihar Nitish Kumar Bihar Government पटना : भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा है कि अब कोरोना सामुदायिक संक्रमण की ओर बढ़ गया है. साथ ही साथ उत्तर बिहार में बाढ़ की विभीषिका ने भी चिंता बढा दी है. इसलिए बिहार सरकार प्रभावित नागरिकों तक राहत पहुंचाये. यह राज्य कमेटी की मांग है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से पहले से ही पीड़ित लोगों की जान की सुरक्षा करने मेें राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अक्षम साबित हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2020 5:47 PM

Coronavirus Bihar Politics Latest News Update Latest Bihar News Update Corona positive cases in Bihar Nitish Kumar Bihar Government पटना : भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा है कि अब कोरोना सामुदायिक संक्रमण की ओर बढ़ गया है. साथ ही साथ उत्तर बिहार में बाढ़ की विभीषिका ने भी चिंता बढा दी है. इसलिए बिहार सरकार प्रभावित नागरिकों तक राहत पहुंचाये. यह राज्य कमेटी की मांग है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से पहले से ही पीड़ित लोगों की जान की सुरक्षा करने मेें राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अक्षम साबित हो रहा है.

सत्यनारायण सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग संहेदास्पद मरीजों की जांच की समुचित व्यवस्था तथा अपने चिकित्सकों सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए न तो सुरक्षा किट मुहैया कर पा रहा है और न मृत पड़े लाशों को बेेड पर से हटाने में सक्षम हो पा रहा है. राज्य के उत्तरी हिस्से में आये बाढ़ के विभीषिका से पीड़ित लोगों के प्रति चिंता जाहिर करते हुए कहा है कि बाढ़ से अब तक राज्य के पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, कटिहार, अररिया, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, मधुबनी, सारण, समस्तीपुर, सहरसा, खगड़िया, मधेपुरा, सीतामढ़ी और शिवहर कुल 17 जिले प्रभावित हो चुके हैं. बिहार में बाढ़ और कोरोना महामारी से जुड़ी हर Latest News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.

भाकपा के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह ने कहा कि बिहार के अलग-अलग जिलों में बाढ़ के पानी में डूब कर अबतक 13 लोगों की जाने जा चुकी है. वहीं मधुबनी, दरभंगा, कटिहार और समस्तीपुर में स्थिति काफी गंभीर हो गयी है. गौर हो कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या में पिछले 24 घंटे में 1625 की वृद्धि हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार को 717 नये मामले सामने आये. वहीं, मंगलवार और उससे पहले के पुराने मामलों में 908 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़ कर 31691 हो गयी है.

वहीं, बिहार में बाढ़ के कारण पूर्वी चंपारण के चार प्रखंडों की 25 पंचायतों में 30,062, पश्चिमी चंपारण में चार प्रखंडों की 15 पंचायतों में 95 हजार, गोपालगंज जिले में पांच प्रखंडों की 19 पंचायतों में 28,376 लोग बाढ़ से पीड़ित हैं, जबकि दरभंगा में सात प्रखंडों की 80 पंचायतों में लगभग तीन लाख की जनसंख्या पीड़ित है. बाढ़ की स्थिति को देखते हुए सभी जिला प्रशासन युद्ध स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य में लगा हुआ है.

Upload By Samir Kumar

Next Article

Exit mobile version