पटना : बिहार की राजधानी पटना के दीघा थाना क्षेत्र में कुर्जी मोहल्ला स्थित एक मस्जिद से पुलिस ने 10 विदेशी धार्मिक उपदेशकों सहित 12 लोगों को हिरासत में लेकर कोरोना वायरस संबंधी जांच के लिए सोमवार सुबह एम्स भेजा. दीघा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि जिन लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनमें किर्गिस्तान से आये 10 धार्मिक उपदेशक और उत्तर प्रदेश निवासी दो रहबर शामिल हैं. उन्होंने बताया कि इन लोगों को जांच के लिए पटना स्थित एम्स भेजा गया है.
सील हुए स्टेशन, प्लेटफॉर्म पर जाने से रोकने को लेकर बांधी गयी रस्सी
देश भर में यात्री ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दिये जाने के बाद अब स्टेशनों को सील किया जाने लगा है ताकि भीड़-भाड़ की स्थिति न बने. पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म पर कोई यात्री नहीं पहुंचे, इसके लिए सोमवार को सभी मेन गेट पर रस्सी बांध दी गयी. इसके अलावा पुलिस बल भी तैनात किये गये हैं. प्लेटफॉर्म संख्या एक व 10 के मेन गेट पर रस्सी बांध कर लोगों को जाने से रोकने का प्रयास है. अमानती घर के पास सीढ़ी से होकर कोई प्लेटफार्म पर नहीं जाये, इसके लिए आरपीएफ जवान तैनात दिखे. वहां भी सीढ़ी पर रस्सी बांधी गयी है.
पटना जंक्शन पर पसरा सन्नाटा
ट्रेनों को रद्द किये जाने से पटना जंक्शन पर सन्नाटा पसरा है. कुछ बाहर से आनेवाले यात्री पटना जंक्शन परिसर में भटक रहे हैं. बाहर से आनेवाले यात्री प्लेटफॉर्म पर नहीं रूकें, इसके लिए रेल प्रशासन की ओर से प्लेटफॉर्म पर जाने से रोका जा रहा है. पटना जंक्शन पर तैनात पुलिस जवान ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर यह व्यवस्था की गयी है. बाहर से जो यात्री लौटे हैं, वे प्लेटफॉर्म पर रह कर अपना समय बिताना चाहते हैं. इस दौरान किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उसकी जिम्मेवारी कौन लेगा. इस वजह से प्लेटफॉर्म पर किसी के भी आने की इजाजत नहीं है. इसलिए सभी मेन गेट पर रस्सी बांध दी गयी है, ताकि लोग प्लेटफॉर्म पर नहीं पहुंचें.
लॉकडाउन : पटना में 50 ऑटो जब्त
लॉकडाउन के दौरान पटना में पुलिस द्वारा लोगों को लगातार नियमों को न तोड़ने की हिदायत दी जा रही है. नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में सोमवार को पटना में 50 ऑटो को जब्त किया गया. इस दौरान प्रमंडलीय आयुक्त ने उच्चस्तरीय बैठक कर लॉकडाउन के आदेश को सशक्त एवं प्रभावी तरीके से लागू करने और इस नियम को तोड़ने वाले के खिलाफ विधिसम्मत कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है.
पटना के डीएम ने बस स्टैंड को तत्काल बंद करने का दिया निर्देश
लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पटना में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस कड़ी में सोमवार को पटना स्थित बस अड्डे से बसों का परिचालन चलने की खबर मिलते ही डीएम और एसएसपी एक्शन में आये. मीठापुर बस स्टैंड पहुंचे डीएम ने बस स्टैंड को तत्काल बंद करने का निर्देश देते हुए अगले दो घंटे में इसे खाली करने की बात कही. साथ ही डीएम ने अपने अधिकारियों को बस स्टैंड में बंद लिखकर पोस्टर चिपकाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि जो भी इस नियम का उल्लंघन करेंगे और बस चलाएंगे उस बस को तत्काल जब्त करने के साथ ही उनके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी.