Loading election data...

COVID-19 Update : बिहार में कोरोना के 56 मरीज हुए ठीक, कुल संख्या बढ़कर 274 हुई

बिहार में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़कर 274 हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रविवार को गोपालगंज जिले में नौ, रोहतास में छह, पूर्वी चंपारण जिले चार, अरवल में तीन तथा जहानाबाद में एक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आये हैं.

By Samir Kumar | April 26, 2020 10:36 PM

पटना : बिहार में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 23 नये मामले सामने आने के साथ राज्य में कोविड-19 से संक्रमित मामले अब बढ़कर 274 हो गये हैं. स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि रविवार को गोपालगंज जिले में नौ, रोहतास में छह, पूर्वी चंपारण जिले चार, अरवल में तीन तथा जहानाबाद में एक कोरोना वायरस संक्रमण के मामले सामने आये हैं.

समाचार एजेंसी भाषा के मुताबिक, संजय कुमार ने बताया कि गोपालगंज जिले में कारोना वायरस संक्रमण के जो नौ मामले रविवार को सामने आए हैं, उनमें सात पुरुष (19, 60, 30, 41, 45, 60 एवं 65 वर्ष) तथा दो महिलाएं (50 एवं 60 वर्ष) हैं. संजय कुमार ने बताया कि रोहतास जिले में कारोना वायरस संक्रमण के छह मामले प्रकाश में आये हैं, उनमें चार पुरुष (06, 17, 20 एवं 66 वर्ष) तथा दो महिलाएं (32 एवं 35 वर्ष) हैं. उन्होंने बताया कि पूर्वी चंपारण जिला के बंजरिया और अरेराज में चार पुरुष (28, 32, 50 एवं 54 वर्ष) में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है जिनमें से तीन मुंबई से और एक दिल्ली से अपने घर लौटे थे.

Also Read: Bihar : सिपाही को उठक-बैठक कराने वाले अधिकारी के प्रमोशन पर बोले कृषि मंत्री, जांच प्रभावित नहीं होने के लिए किया गया ट्रांसफर

संजय कुमार ने बताया कि अरवल में कारोना वायरस संक्रमण के तीन मामले सामने आए हैं और तीनों मरीज पुरुष (06, 21, एवं 37 वर्ष) हैं. उन्होंने कहा कि जहानाबाद में एक पुरुष (28) में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. गौरतलब है कि पटना एम्स में कोरोना संक्रमित मुंगेर जिला निवासी एक मरीज की गत 21 मार्च को तथा वैशाली जिला निवासी एक मरीज की शुक्रवार को मौत हो गयी थी.

Also Read: Covid-19 का बिहार में नया ट्रेंड, अब बाहर से आये प्रवासी मजदूरों और लोगों के माध्यम से फैल रहा कोरोना संक्रमण : CM नीतीश

बिहार के कुल 38 जिलों में से 22 जिलों में कोविड 19 के मामले अबतक प्रकाश में आये हैं. बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अबतक सबसे अधिक मुंगेर में 65, नालंदा में 34, पटना में 33, सीवान में 30, बक्सर में 25, रोहतास में 15, कैमूर में 14, गोपालगंज में 12, बेगूसराय में नौ, गया में छह, भागलपुर एवं पूर्वी चंपारण में पांच-पांच, अरवल में चार, नवादा एवं सारण में तीन-तीन, बांका, औरंगाबाद, वैशाली एवं भोजपुर में दो-दो तथा लखीसराय, मधेपुरा एवं जहानाबाद में एक-एक मामले प्रकाश में आये हैं.

Also Read: Lockdown : बिहार में नहीं थम रहा मजदूरों के आने का सिलसिला, छलका दर्द, बोले- न राशन बचा न पैसा, तो पैदल ही चल पड़े

ओमान से लौटे सीवान निवासी एक मरीज के संपर्क में बीते दिनों आने से अबतक 23 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. कतर से लौटे मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गयी थी और उसके संपर्क में आये 11 में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई थी. बिहार में अबतक 16985 कोरोना संदिग्ध सैंपल की जांच की जा चुकी है. कोरोना वायरस के 56 मरीज ठीक भी हुए हैं.

Also Read: Lockdown Update : दूसरे राज्यों में फंसे बिहार के छात्रों और मजदूरों को वापस बुलाने के लिए तेजप्रताप ने कराया ‘सद्बुद्धि महायज्ञ’
Also Read: Covid-19 Update : ‘लॉकडाउन’ के दौरान बिहार में मिल सकती है ढील, …तो खोली जायेंगी दुकानें

Next Article

Exit mobile version