Coronavirus In Bihar : कोरोना संक्रमित भाजपा MLC की पटना एम्स में मौत, कुल 11 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की गई जान
पटना: दरभंगा जिले से स्थानीय प्राधिकार से बिहार विधान परिषद के लिए निर्वाचित भाजपा के एमएलसी सुनील कुमार सिंह का मंगलवार की देर शाम पटना एम्स में निधन हो गया. सुनील कुमार सिंह को छह दिन पूर्व कोरोना संक्रमण के कारण एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार को हृदय गति रूकने से उनका निधन हो गया. श्री सिंह पहली बार दरभंगा स्थानीय प्राधिकार से विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए थे.
पटना: दरभंगा जिले से स्थानीय प्राधिकार से बिहार विधान परिषद के लिए निर्वाचित भाजपा के एमएलसी सुनील कुमार सिंह का मंगलवार की देर शाम पटना एम्स में निधन हो गया. सुनील कुमार सिंह को छह दिन पूर्व कोरोना संक्रमण के कारण एम्स में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां मंगलवार को हृदय गति रूकने से उनका निधन हो गया. श्री सिंह पहली बार दरभंगा स्थानीय प्राधिकार से विधान परिषद के लिए निर्वाचित हुए थे.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक संवेदना व्यक्त की
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधान परिषद के सदस्य (एमएलसी) सुनील कुमार सिंह के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि सुनील कुमार सिंह लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे. सामाजिक कार्यों में उनकी गहरी अभिरुचि थी. उन्होंने अपने व्यक्तित्व की बदौलत समाज के सभी वर्गों का आदर एवं सम्मान प्राप्त किया. उनका निधन राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है.
मुख्यमंत्री ने स्व. सिंह के पुत्र को सांत्वना दी
स्व. सिंह के निधन का समाचार मिलते ही मुख्यमंत्री ने उनके पुत्र सुजीत कुमार से दूरभाष पर बात कर उन्हें सांत्वना दी. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और विधान परिषद के कार्यकारी सभापति ने गहरा दु:ख प्रकट किया
उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी और विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने उनके निधन पर गहरा दु:ख प्रकट किया है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि दरभंगा से आने वाले सुनील कुमार सिंह कोरोना से पीड़ित थे. हृदय गति रुक जाने से उनका निधन हो गया. उनके निधन पर भाजपा परिवार और वे खुद मर्माहत हैं. श्री मोदी ने दिवंगत आत्मा की शांति व शुभचिंतकों, समर्थकों व परिजनों को धैर्य प्रदान करने की इश्वर से प्रार्थना की है.
राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में 1109 की वृद्धि
राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या में 1109 की वृद्धि हुई है. यह वृद्धि दो दिनों में हुई है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को 431, तो रविवार को 678 सैंपल पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 28,564 हो गयी है.
पिछले 24 घंटे में 11 और कोरोना पॉजिटिव की मौत
पटना चार हजार से अधिक संक्रमितों वाला राज्य का पहला जिला बन गया है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1206 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. अब तक 18,741 संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं. रिकवरी रेट एक बार फिर बढ़ कर 65.61% हो गया है. इधर पिछले 24 घंटे में 11 और कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गयी.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya