पटना: पीएमसीएच से मंगलवार को बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. यहां भर्ती मरीजों के साथ ही यहां के कई डॉक्टर, पुरुष नर्स, माइक्रोबायोलॉजी लैब के तकनीशियन समेत कई कर्मी पॉजिटिव पाये गये हैं. नेत्र रोग विभाग और इएनटी के तीन डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही यहां कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला जारी है.
डॉक्टरों में कोरोना मिलने का यह सिलसिला एनेस्थिसिया विभाग के एक जूनियर डॉक्टर में कोरोना मिलने के साथ ही शुरू हुआ था. इसके बाद गायनी विभाग की छह जूनियर डॉक्टर पॉजिटिव आ चुकी हैं. माइक्रोबायलॉजी विभाग के दो सीनियर डॉक्टर पॉजिटिव आ चुके हैं. वहीं पटना एम्स में भर्ती पीएमसीएच के एक डॉक्टर की मंगलवार को मौत हो गयी. यहां से डॉक्टरों के साथ ही नर्स और कई अन्य कर्मी बड़ी संख्या में पॉजिटिव आ चुके हैं. साथ ही इसके आइसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीजों सहित 14 अन्य मरीज पॉजिटिव पाये गये हैं.
बिहटा : मंगलवार को आइआइटी पटना के बिहटा स्थित कैंपस और रेफरल अस्पताल में भी संक्रमण फैल गया. फैकल्टी दंपती उनकी दो बेटियों सहित रेफरल अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी व उनकी पत्नी में कोरोना की रिपोर्ट आने पर क्षेत्र में खलबली मच गयी है. वहीं मंगलवार की पटना से मेडिकल टीम बिहटा के व्यापार मंडल कैंपस में पहुंच एक सौ संदिग्ध लोगों का सैंपल लिया है.
पटना. सूबे के आइपीएस अधिकारी विकास वैभव का ड्राइवर और बॉडीगार्ड कोविड-19 की जांच में पॉजिटिव पाये गये हैं. हालांकि स्वयं विकास वैभव और उनके परिवार के सभी सदस्यों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी है. वर्तमान में विकास वैभव एटीएस (एंटी टैरोरिस्ट स्कॉयड) में डीआइजी के पद पर तैनात हैं. उन्होंने अपने परिवार समेत साथ रहने वाले 16 लोगों की जांच करायी थी, जिसमें दो लोग ही पॉजिटिव पाये गये हैं. पॉजिटिव आये दोनों लोगों को फिलहाल होम कोरेंटिन कर दिया गया है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya