बिहार में 1 लाख से अधिक हुए कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले, राज्य में मिले 13789 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज
बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. सूबे में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या स्वास्थ्य विभाग की भी परेशानियां बढ़ाती जा रही हैं. शनिवार को प्रदेश में कुल 13789 नये कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए. वहीं सूबे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख से अधिक हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के हिसाब से बिहार में अभी कोरोना संक्रमण के कुल 108202 एक्टिव मामले हैं. वहीं 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 10905 बताई गइ है.
बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. सूबे में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या स्वास्थ्य विभाग की भी परेशानियां बढ़ाती जा रही हैं. शनिवार को प्रदेश में कुल 13789 नये कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए. वहीं सूबे में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर अब 1 लाख से अधिक हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के हिसाब से बिहार में अभी कोरोना संक्रमण के कुल 108202 एक्टिव मामले हैं. वहीं 24 घंटे में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 10905 बताई गइ है.
बिहार में कोरोना का रिकवरी दर वर्तमान में 77.10% है. सूबे में अबतक कुल 3,73,261 मरीज ठीक हुए हैं. वहीं शनिवार को राजधानी पटना में 3024 नये कोरोना मरीज पाए गए हैं. वहीं बेगूसराय में एक बार फिर बढ़े हुए आंकड़े सामने आए. जिले में शनिवार को कुल 611 कोरोना मरीज मिले. जबकि भागलपुर जिले में कुल 330 नये कोरोना पॉजिटिव पाए गए. नालंदा में 637 तो मुजफ्फरपुर जिले में 534 नये कोरोना मरीज मिले.
पटना के कुछ प्रखंडों में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. जिले में ऐसे सात प्रखंड हैं, जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या फिलहाल 300 से अधिक हैं. ये सातों प्रखंड रेड जोन में हैं. पालीगंज में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ने के बाद यह प्रखंड भी रेड जोन में आ जायेगा. संपतचक प्रखंड़ में तेजी से कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़ रही है. 30 अप्रैल को इस प्रखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 356 थी, जबकि दो दिन पहले 28 अप्रैल को यहां संकमितों की संख्या 265 थी. लेकिन आज यह भी प्रखंड रेड जोन में शामिल हो गया.
#BiharFightsCorona
Update of the day.
13789 more #COVID19 +ve cases have been reported so far on 30th April.
➡️Taking total count of Active cases in Bihar to 108202.
The break up is as follows.#BiharHealthDept #COVID__19 pic.twitter.com/UB4hf8WfK1— Bihar Health Dept (@BiharHealthDept) May 1, 2021
वहीं मामले की गंभीरता देखते हुए डाक विभाग के पटना डिवीजन ने अपने 34 नन डिलीवरी डाकघरों को अगले आदेश से बंद करने का आदेश शुक्रवार को जारी किया गया है. यह आदेश पटना डिवीजन के वरीय डाक अधीक्षक अमित कुमार झा ने शुक्रवार को जारी किया. मिली जानकारी के अनुसार यह आदेश तीन मई से प्रभावी होगा. यह निर्णय कोराना संक्रमण की बढ़ते मामले और डाककर्मी के संक्रमित होने से काम में परेशानी को देखते हुए लिया गया है. अधिकारी ने बताया कि जो डाकघर बंद किये गये है, वहां के लोग सेवाएं पास के डाकघर से ले सकते हैं.
POSTED BY: Thakur Shaktilochan