Coronavirus In Bihar : कोरोना मरीज ने पटना एम्स की बिल्डिंग से कूद कर की आत्महत्या, अस्पताल परिसर में मचा हड़कंप
पटना: प्रदेश की राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण को लेकर मरीजों में खौफ का माहौल इस कदर बढ़ा हुआ है कि एक मरीज ने अस्पताल की बिल्डिंग से कूद कर जान दे दी है. बताया जा रहा है कि पटना एम्स अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूद कर 21 वर्षीय मरीज ने जान दे दी है, जिसकी लाश एम्स में बेसमेंट में पड़ी देख हड़कंप मच गया.
पटना: प्रदेश की राजधानी पटना में कोरोना संक्रमण को लेकर मरीजों में खौफ का माहौल इस कदर बढ़ा हुआ है कि एक मरीज ने अस्पताल की बिल्डिंग से कूद कर जान दे दी है. बताया जा रहा है कि पटना एम्स अस्पताल की पांचवीं मंजिल से कूद कर 21 वर्षीय मरीज ने जान दे दी है, जिसकी लाश एम्स में बेसमेंट में पड़ी देख हड़कंप मच गया.
Also Read: Coronavirus in Bihar, LIVE Updates: पटना एम्स में दो डॉक्टरों समेत 13 मरीजों की मौत, प्रदेश में 1820 नए कोरोना पॉजिटिव मिले
कोरोना के इलाज कराने के दौरान एम्स बिल्डिंग से कूद कर दी जान
सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस भी एम्स में पहुंच गयी और लाश को कब्जे में करके छानबीन करने में जुटी है. जानकारी के अनुसार एम्स बिल्डिंग से कूद कर जान देने वाले इक्कीस वर्षीय मरीज कोरोना का इलाज करा रहा था. अस्पताल में इलाजरत मरीज के कूद कर जान देने की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
20 जुलाई को एम्स में कराया था भर्ती
फुलवारीशरीफ थानेदार रफीकुर रहमान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एक मरीज ने अस्पताल से कूद कर सुसाइड कर लिया है जो बिहटा के मोहम्मदपुर का रहने वाला है. बिहटा के मोहम्मदपुर निवासी राजेश के बेटे रोहित कुमार के रूप में उसकी शिनाख्त हुई है. कोरोना संक्रमित रोहित को परिजनों ने 20 जुलाई को एम्स में भर्ती कराया था.
नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत का सिलसिला जारी
वहीं नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों के मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार व शुक्रवार को पटना जिले के दो और मरीजों की मौत हो गयी है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ विनोद कुमार सिंह ने बताया जिन मरीजों की मौत हुई है, उनमें एक की गुरुवार की रात 19 जुलाई को भर्ती हुए पत्रकार नगर पानी टंकी निवासी 60 वर्षीय एक व्यक्ति थे जो अस्थमा व हृदय रोग के मरीज थे.
महज पंद्रह दिनों में 40 मरीजों की मौत
वहीं शुक्रवार को बीते 21 जुलाई को भर्ती बीएच कॉलोनी पटना के 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक सुजीत यक्ष्मा, हाइपरटेंशन व मधुमेह के मरीज थे. इस प्रकार नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कोरोना संक्रमित 71 मरीज की अब तक मौत हो चुकी है. स्थिति यह है कि महज पंद्रह दिनों में अस्पताल में 40 मरीज की मौत हो चुकी है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya