Coronavirus In Bihar: पटना के इन प्राइवेट अस्पतालों में हो सकेगा कोरोना का इलाज, पीएमसीएच में भी जल्द होगा इलाज शुरू…
पटना: अब बिहार में पहली बार निजी अस्पतालों में भी कोरोना का इलाज शुरू होने जा रहा है. पटना के पारस अस्पताल और रूबन मेमोरियल अस्पताल में फिलहाल कोविड 19 के मरीजों को भर्ती किया जायेगा. इसको लेकर सिविल सर्जन पटना ने इन दोनों अस्पतालों को रविवार को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि अपने यहां के कम से कम 25 बेड को कोविड 19 मरीजों के लिए सुरक्षित रखें. अपने यहां कोविड 19 का इलाज शुरू कर दें.
पटना: अब बिहार में पहली बार निजी अस्पतालों में भी कोरोना का इलाज शुरू होने जा रहा है. पटना के पारस अस्पताल और रूबन मेमोरियल अस्पताल में फिलहाल कोविड 19 के मरीजों को भर्ती किया जायेगा. इसको लेकर सिविल सर्जन पटना ने इन दोनों अस्पतालों को रविवार को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि अपने यहां के कम से कम 25 बेड को कोविड 19 मरीजों के लिए सुरक्षित रखें. अपने यहां कोविड 19 का इलाज शुरू कर दें.
पूर्व से निर्धारित फीस पर ही मरीजों का इलाज
ये अस्पताल अपने यहां पूर्व से निर्धारित फीस पर ही मरीजों का इलाज करेंगे. पत्र के बाद माना जा रहा है कि सोमवार से मंगलवार तक यहां कोविड 19 मरीजों का इलाज शुरू हो जायेगा. यहां इलाज शुरू होने से निजी अस्पतालों में भर्ती होकर इलाज कराने के इच्छुक मरीजों को राहत मिलेगी. उम्मीद यह भी की जा रही है कि आने वाले कुछ दिनों में कुछ और भी निजी अस्पतालों में कोविड का इलाज शुरू हो सकता है.
पीएमसीएच में इस सप्ताह से ही इलाज
पीएमसीएच में पटना के कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज किया जाना है. यहां इसको लेकर तेजी से राजेंद्र सर्जिकल ब्लाॅक में 100 बेड का आइसोलेशन सेंटर तैयार किया जा रहा है. ज्यादातर काम हो चुके हैं और उम्मीद की जा रही है कि मंगलवार या बुधवार से इसे शुरू कर दिया जायेगा. इसमें करीब 20 बेड आइसीयू के बनाये गये हैं और हर बेड पर आॅक्सीजन की सुविधा रहेगी. यहां अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस बेड लगाये जाने की सूचना है. इसके बाद यहां भी कोविड 19 के मरीजों का इलाज शुरू हो जायेगा.
आम लोगों के लिए इस सप्ताह से यह सुविधा शुरू…
अभी यहां के डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों के लिए ब्यॉज कॉमन रूम में 18 बेड का आइसोलेशन वार्ड चल रहा है. इसमें कोरोना पॉजिटिव रह रहे हैं. लेकिन आम लोगों के लिए इस सप्ताह से यह सुविधा शुरू होगी. इसके अतिरिक्त यहां पूर्व से 190 बेड का आइसोलेशन वार्ड बना हुआ है जिसमें कोरोना के संदिग्ध मरीजों को रखा जाता है. एंटीजन टेस्ट की सुविधा यहां शुरू होने के बाद संदिग्ध मरीजों की संख्या में भारी गिरावट आयी है. ऐसे में माना जा रहा है कि जरूरत पड़ने पर इसमें भी कोरोना पाॅजिटिव मरीजों को रखा जायेगा.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya