Coronavirus in Bihar : पटना में पिता-तीन बेटी व नतिनी संक्रमित, राजधानी में मरीजों की संख्या 539 हुई
Coronavirus in Bihar शुक्रवार को आयी जांच रिपोर्ट में एक साथ कोरोना संक्रमित 12 मरीज मिले हैं. इनमें एक ही परिवार के पिता व तीन पुत्रियों के साथ नतिनी भी संक्रमित पायी गयी है. वहीं, दंपती के साथ अन्य लोग भी संक्रमित मिले हैं.
पटना : शुक्रवार को आयी जांच रिपोर्ट में एक साथ कोरोना संक्रमित 12 मरीज मिले हैं. इनमें एक ही परिवार के पिता व तीन पुत्रियों के साथ नतिनी भी संक्रमित पायी गयी है. वहीं, दंपती के साथ अन्य लोग भी संक्रमित मिले हैं. खाजेकलां थाने के टेढ़ी घाट मुहल्ला में पहले से संक्रमित परिवार में एक आठ वर्ष की बच्ची व समीप में रहने वाले 80 वर्षीय वृ़द्ध व उनकी 66 वर्षीया पत्नी व खाजेकलां का 24 वर्षीय एक युवक भी संक्रमित हो गया है. इसके अलावा सदर गली मुहल्ले में तीन लोग पॉजिटिव मिले हैं. एसडीओ राजेश रौशन ने बताया कि प्रभावित मुहल्लों को कंटेनमेंट जोन बनाया जायेगा.
अस्पताल की कर्मी समेत पांच पॉजिटिव : पटना सिटी. एनएमसीएच में शुक्रवार को सात संदिग्ध मरीजों की जांच रिपोर्ट में बीमारी की पुष्टि हुई है. इसमें अस्पताल की एक महिला कर्मी समेत चार मरीज पटना के हैं. वहीं, पटना के एक मरीज को प्रशासन की टीम ने भर्ती कराया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ निर्मल कुमार सिन्हा व एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि संदिग्ध मरीज के तौर पर भर्ती अगमकुआं भागवत नगर के 40 वर्षीय दो युवक व एक 28 वर्ष की एक महिला है. अस्पताल की 27 वर्षीया एक महिला कर्मी भी संक्रमित हो गयी है. प्रशासन की टीम ने ट्रांसपोर्ट नगर अगमकुआं से 64 वर्षीय अधेड़ को उपचार के लिए भर्ती कराया है. 21 संदिग्ध मरीजों में पांच महिलाएं हैं. अस्पताल में 98 कोरोना समेत 159 मरीजों का उपचार किया जा रहा है.
आइजीआइएमएस में मिले 60 पॉजिटिव : आइजीआइएमएस में जांच में 60 पॉजिटिव मिले हैं. आइजीआइएमएस में यूरोलॉजी विभाग में भर्ती 37 वर्षीय महिला के साथ ही औरंगाबाद के छह, अरवल के दो, बांका के दो, भोजपुर के 32, बक्सर के 13, सारण के चार कोरोना संक्रमित शामिल हैं.