Coronavirus In Bihar : पूर्व राज्यपाल के दामाद व बिहार के चर्चित IAS रहे रिटायर्ड अधिकारी की कोरोना से मौत, पटना एम्स में चल रहा था इलाज…
Coronavirus in bihar पटना: 1980 बैच के तेजतर्रार आइएएस अधिकारी रहे मनोज कुमार श्रीवास्तव का गुरुवार की सुबह पटना एम्स में निधन हो गया. कोरोना पाजिटिव होने के बाद उन्हें पटना एम्स में कुछ दिन पहले भर्ती कराया गया था. 65 वर्षीय मनोज श्रीवास्तव मुख्य सचिव रैंक के पद से रिटायर हुए थे. पूर्व राज्यपाल डीएन सहाय के दामाद रहे मनोज श्रीवास्तव अपने बैच के टापर रहे अधिकारी थे.
पटना: 1980 बैच के तेजतर्रार आइएएस अधिकारी रहे मनोज कुमार श्रीवास्तव का गुरुवार की सुबह पटना एम्स में निधन हो गया. कोरोना पाजिटिव होने के बाद उन्हें पटना एम्स में कुछ दिन पहले भर्ती कराया गया था. 65 वर्षीय मनोज श्रीवास्तव मुख्य सचिव रैंक के पद से रिटायर हुए थे. पूर्व राज्यपाल डीएन सहाय के दामाद रहे मनोज श्रीवास्तव अपने बैच के टापर रहे अधिकारी थे.
भोजपुर व अन्य जिलों में डीएम के रूप में रहे तैनात
उनके भोजपुर व अन्य जिलों में डीएम के रूप में उनके कामों आज भी याद किया जाता है. भोजपुर के डीएम पद से जब उनका तबादला किया गया था, लोगों ने उनको बनाये रहने के लिए आंदोलन भी किया था. बाद के दिनों में उच्च शिक्षा में कई तरह का अध्ययन भी किया. गुरुवार को ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.
Also Read: COVID-19 Bihar : कोरोना इलाज के नाम मनमाना राशि लेने पर लगेगी रोक, प्राइवेट अस्पतालों में तैनात किए गए पदाधिकारी
सीएम ने जताया शोक
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनके निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि स्व मनोज कुमार श्रीवास्तव ने राज्य सरकार के विभिन्न पदों पर रहते हुए निष्ठापूर्वक अपनी सेवाएं दी थीं. वह एक कुशल प्रशासक और संवेदनशील पदाधिकारी थे. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
राज्यपाल ने सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव के निधन पर व्यक्त की संवेदना
राज्यपाल फागू चौहान ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत्त अधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव के निधन पर अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. राज्यपाल ने अपने शोकोद्गार में कहा है कि दिवंगत मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बिहार राज्य में विभिन्न महत्वपूर्ण प्रशासकीय पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं दीं. वे एक लोकप्रिय, संवेदनशील, कर्मठ एवं विद्वान अधिकारी थे.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya