पटना : राज्य में कोरोना संक्रमितों के इलाज को लेकर सरकारी अस्पतालों में पर्याप्त बेड उपलब्ध हैं. राज्य के सभी सरकारी अस्पतालों में 22 हजार बेड हैं. फिलहाल सरकार ने राज्य के नौ मेडिकल कॉलेज अस्पतालों के 50 प्रतिशत बेड को आइसोलेशन वार्ड के रूप में चिह्नित कर दिया है. साथ ही सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में 100-100 बेड पर संक्रमितों के इलाज करने का निर्देश दिया है. राज्य के नौ सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कुल 6805 बेड उपलब्ध हैं. वर्तमान में राज्य में एक्टिव संक्रमितों की संख्या करीब चार हजार है. इधर नये संक्रमित प्रति दिन 300-700 के बीच पाये जा रहे हैं.
राज्य में 110 दिनों में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 15 हजार के पार चली गयी है. शनिवार को 34 जिलों में 709 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें पटना जिले में 133 नये मरीज मिले हैं. अब सूबे में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 15039 हो गयी है. इधर 10991 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. राज्य में कोरोना पॉजिटिवों का रिकवरी रेट 73.08 प्रतिशत हो गया है. एक दिन में सबसे अधिक 740 मरीज ठीक हुए हैं.
वहीं पटना में एक रेलकर्मी सहित सात की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार पीएमसीएच में एक, एम्स में चार व एनएमसीएच में दो कोरोना मरीज की मौत हो गयी है. साथ ही एक आइएएस अधिकारी, विधायक व एमएलसी भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं. राज्य में कोरोना के कारण अब तक 118 लोगों की मौत हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि भागलपुर में 75, नवादा जिले में 69 व मुजफ्फरपुर में 38 मरीज पाये गये हैं.