पटना : आइजीआइसी पटना के दो डाॅक्टर शनिवार को कोरोना पाॅजिटिव निकले हैं. इनमें से एक की उम्र 34 वर्ष और दूसरे की 47 वर्ष है. पाॅजिटिव आये इन दोनों डाॅक्टरों को इलाज कार्यों से दूर कर दिया गया है. इन्हें होम कोरेंटिन में भेज दिया गया है. अब कोरोना निगेटिव आने के बाद ही ये दुबारा ड्यूटी पर लौटेंगे. यहां पिछले दिनों पेसमेेकर लगवाने आया एक मरीज कोरोना पाॅजिटिव निकला था. इसके बाद इसके सीधे संपर्क में आने वाले डाॅक्टरों और नर्सों को होम कोरेंटिन में भेज दिया गया था. इसके बाद इनकी पीएमसीएच की लैब में जांच करवायी गयी. शुक्रवार को हुई की रिपोर्ट शनिवार को आयी, जिसमें इन्हें कोरोना पाॅजिटिव बताया गया. पिछले कुछ दिनों में आइजीआइसी से भी कई कोरोना पाॅजिटिव मिल चुके हैं.
आइजीआइएमएस में मिले तीन कोरोना पाॅजिटिव : आइजीआइएमएस में दूसरी बीमारियों का इलाज करवाने आये और यहां भर्ती तीन मरीज शनिवार को कोरोना पाॅजिटिव पाये गये. इन तीनों को पाॅजिटिव आने के बाद कोविड 19 के इलाज के लिए एनएमसीएच रेफर कर दिया गया. इन तीन मरीजों में पहला मरीज वैशाली का है, जो कि छाती रोग विभाग में इलाज करवा रहा था. इस मरीज की उम्र 72 वर्ष है. दूसरा मरीज खगड़िया जिले का है. 67 वर्षीय यह मरीज यूरोलाॅजी विभाग में इलाजरत था. वहीं तीसरा मरीज पटना के अनीसाबाद इलाके का है. 35 वर्षीय यह मरीज छाती रोग विभाग में भर्ती कराया गया था. तीनों ही मरीज शुक्रवार को यहां भर्ती हुए थे.