Cornavirus in Bihar, पटना : एक सैप क्लर्क की कोरोना से मौत और आधा दर्जन सैनिक संक्रमित हुए हैं. दानापुर. बिहार व झारखंड सब एरिया मुख्यालय स्थित स्टेशन हेड क्वार्टर में तैनात एक सैप क्लर्क की कोरोना से मौत हो गयी है. वहीं स्टेशन हेड क्वार्टर में तैनात आधा दर्जन सैनिक कोरोना से संक्रमित हो गये हैं. इसको देखते हुए स्टेशन हेड क्वार्टर को सील कर दिया गया है. कोरोना संक्रमित सैनिकों को इलाज के लिए सैनिक अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है.
पीएमसीएच में कोरोना का शिकार लगातार डाॅक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी बन रहे हैं. ताजा मामले में सोमवार को एक बार फिर कई डाॅक्टर और कर्मी कोरोना पाॅजिटिव आये हैं. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को यहां से चार डाॅक्टर कोरोना पाॅजिटिव के तौर पर सामने आये हैं. इसके साथ ही पीएमसीएच के कुल 11 डाॅक्टर और कर्मी पाॅजिटिव आयें. वहीं यहां से कुल 66 पाॅजिटव एंटीजन और आरटीपीसीआर जांच में मिले हैं. एंटीजन जांच में 26 और आरटीपीसीआर में 40 पाॅजिटिव मिले हैं. आइजीआइएमएस में भर्ती दो मरीज और यहां के दो डाॅक्टर सोमवार को कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. इसके कारण इन दोनों मरीजों को भर्ती करने के बाद आइसोलेशन में रखा गया था और यहां से इनका सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था. सोमवार को आयी रिपोर्ट में यह पाॅजिटिव पाया गया. वहीं आइजीआइएमएस की लैब में सोमवार को 382 टेस्ट हुए, इनमें से कुल 49 पाॅजिटिव आये.
पटना एम्स में सोमवार को चार लोगों की मौत कोरोना से हो गयी जबकि 20 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में दुल्हिनबाजार के 43 वर्षीय युवक, कंकड़बाग के 74 वर्षीय वृद्ध, गया के 63 वर्षीय वृद्ध जबकि भोजपुर के 77 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से मौत हो गयी है. वहीं सोमवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 20 मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. जिनमें पटना के 12, नालंदा, मुजफ्फरपुर, भोजपुर, भागलपुर, पश्चिम चंपारण, जमुई के मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 20 लोगों ने कोरोना को मात दे दी जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया.