Coronavirus in Bihar, पटना : कोरोना संक्रमण से पटना एम्स में गुरुवार को पटना सिविल कोर्ट के प्रधान जज और मुजफ्फरपुर के डॉक्टर समेत सात लोगों की मौत हो गयी. कोरोना से ही पीएमसीएच में तीन और एनएमसीएच में दो की मौत हो गयी. पटना एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में पटना सिविल कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश जस्टिस हरिश्चंद्र श्रीवास्तव का गुरुवार को पटना एम्स में निधन हो गया. वे अन्य बीमारियों के अलावे कोरोना महामारी से भी पीड़ित थे.
मार्च महीने में पूर्णिया से तबादला होकर पटना आये जस्टिस श्रीवास्तव को बुधवार को तबियत बिगड़ने पर एम्स में भर्ती कराया गया था. गुरुवार की शाम उनका निधन हो गया. वे 57 साल के थे. इसके साथ मुजफ्फरपुर के सरकारी हॉस्पिटल के डॉ संजीव कुमार की भी मौत कोरोना संक्रमण से हो गयी. एम्स में मरनेवालों में फुलवारीशरीफ के आदर्श नगर रोड नंबर तीन निवासी 67 वर्षीय वृद्ध, कंकड़बाग की 73 वर्षीया वृद्धा, सीतामढ़ी के सुरसंड निवासी 63 वर्षीय वृद्ध, थाना चौक जमुई निवासी 59 वर्षीय अधेड़, पटना सिटी के हाजीगंज निवासी 57 साल के अधेड़ शामिल हैं. इधर, एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 20 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी जिसमें पटना के 15 मरीज हैं. इसके अलावा रोहतास, बेगूसराय, मुजफ्फरपुर, सुपौल व गोपालगंज के एक-एक मरीज शामिल हैं. इसके अलावा एम्स में 34 लोगों ने कोरोना को मात दे दी.
पटना में गुरुवार को कोरोना के 595 नये केस मिले हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 11 हजार को पार कर गयी. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 11,399 हो गयी है. वहीं बुधवार को यह संख्या 10,804 थी. इसके साथ ही जिले में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 7,281 हो गयी है.
वहीं कोरोना के कुल 4,061 एक्टिव मरीज हैं. जबकि जिले में कोरोना से सरकारी आंकड़ों के मुताबिक 57 मरीजों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को मिले पाॅजिटिवों में जिले के विभिन्नि हिस्सों के मरीज शामिल हैं. इसमें पटना सिटी, फुलवारी, दानापुर, राजेंद्र नगर, कंकड़बाग, अशोक राजपथ आदि इलाके के मरीज शामिल हैं.