Coronavirus in Bihar: बिहार में एक दिन में आये कोरोना के रिकॉर्ड मामले, अब तक 73 % मरीज हुए ठीक

Coronavirus in Bihar राज्य में कोरोना के नये केस मिलने और संक्रमितों के स्वस्थ होने दोनों मामलों में रिकॉर्ड बना है. रविवार को एक दिन में सबसे अधिक 1266 नये पॉजिटिव मिले.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2020 7:21 AM

पटना : राज्य में कोरोना के नये केस मिलने और संक्रमितों के स्वस्थ होने दोनों मामलों में रिकॉर्ड बना है. रविवार को एक दिन में सबसे अधिक 1266 नये पॉजिटिव मिले. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 16305 तक पहुंच गयी. वहीं, राहत की बात है कि पिछले 24 घंटे में एक दिन में सबसे अधिक 962 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए. अब तक 11953 यानी 73.31% मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इससे पहले शनिवार को सबसे अधिक 740 संक्रमित स्वस्थ हुए थे, जबकि आठ जुलाई को सबसे अधिक 749 नये केस मिले थे. इधर पिछले 24 घंटे में सात और संक्रमितों की मौत हो गयी. अब तक 125 लोगों की मौत कोविड-19 से हो चुकी है. इस तरह राज्य में कोरोना के 4227 एक्टिव केस हैं.

अब प्रतिदिन नाै हजार से अधिक जांच

राज्य में अब प्रतिदिन जांच का आंकड़ा नौ हजार से पार पहुंच गया है. रविवार (पिछले 24 घंटे) को 9251 सैंपलों की जांच गयी, वहीं, शनिवार को 9108 सैंपलों की जांच हुई थी. अब तक तीनलाख आठ हजार 13 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. अब जिलों में रैपिड एंटीजन किट में जांच शुरू की जा रही है, जिससे रिजल्ट आधा घंटे में आ जायेगा. इससे जांच का आंकड़ा और तेजी से बढ़ेगा.

सबसे अधिक पटना में नये केस : रविवार को सबसे अधिक पटना में 183 नये केस मिले. दूसरे नंबर पर सीवान रहा, जहां 98 नये केस मिले. इसके अलावा भोजपुर में 81, बेगूसराय में 76, नालंदा में 78, नवादा में 76,मुजफ्फरपुर में 72, मुंगेर में 61, पश्चिमी चंपारण में 54, सारण में 47, कटिहार में 46, भागलपुर में 40, वैशाली में 36, गया में 34, रोहतास व लखीसराय में 29-29, बक्सर में 27, समस्तीपुर में 24, गोपालगंज में 22, औरंगाबाद में 21, सुपौल में 18, जहानाबाद व अररिया में 14-14, पूर्वी चंपारण व सीतामढ़ी में 13-13, अरवल, शेखपुरा व खगड़िया में 11-11, जमुई में नौ, पूर्णिया में सात, मधेपुरा व मधुबनी में छह-छह, सहरसा में पांच, बांका में चार व शिवहर में तीन नये संक्रमित मिले हैं. वहीं धनबाद का एक व्यक्ति गया में जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव मिला.

Next Article

Exit mobile version