बिहार में 89.29 फीसदी कोरोना की रिकवरी रेट, संक्रमण के मिले 1543 नये मामले
पटना : बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट बुधवार को 89.29 फीसदी हो गया है. राज्य में एक दिन में एक लाख 12 हजार 199 सैंपलों की जांच की गयी. जिसमें 1543 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इधर, राज्य में कोरोना संक्रमित होनेवालों में अब तक एक लाख 37 हजार 271 लोग स्वस्थ हो गये हैं. जबकि, अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 53 हजार 735 हो गयी है. राज्य में कोरोना के कुल 15 हजार 678 एक्टिव केस है. अभी तक कुल 785 लोगों की मौत हो चुकी है.
पटना : बिहार में कोरोना का रिकवरी रेट बुधवार को 89.29 फीसदी हो गया है. राज्य में एक दिन में एक लाख 12 हजार 199 सैंपलों की जांच की गयी. जिसमें 1543 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इधर, राज्य में कोरोना संक्रमित होनेवालों में अब तक एक लाख 37 हजार 271 लोग स्वस्थ हो गये हैं. जबकि, अब तक राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या एक लाख 53 हजार 735 हो गयी है. राज्य में कोरोना के कुल 15 हजार 678 एक्टिव केस है. अभी तक कुल 785 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार राज्य में सर्वाधिक 202 नये कोरोना पॉजिटिव पटना जिले में पाये गये हैं. इसके अलावा भागलपुर में 96, पूर्णिया में 92, कटिहार में 80, मुजफ्फरपुर में 72, अररिया में 67, मधुबनी में 63, अरवल में सात, औरंगाबाद में 21, बांका में 28, बेगूसराय में 28, भोजपुर में 23, बक्सर में 25, दरभंगा में 45, पूर्वी चंपारण में 27, गया में 23, गोपालगंज में 52, जमुई में 15, जहानाबाद में 34, कैमूर में 22, खगड़िया में 18, किशनगंज में 30, लखीसराय में 33, मधेपुरा में 27, मुंगेर में 20, नालंदा में 47, नवादा में 23, रोहतास में 46, सहरसा में 33, समस्तीपुर में 29, सारण में 35, शेखपुरा में 11, शिवहर में 10, सीतामढ़ी में 16, सीवान में 17, सुपौल में 29, वैशाली में 29 और पश्चिम चंपारण में 62 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके साथ ही साहेबगंज, जम्मू एंव कश्मीर, गुमला, धनबाद के एक-एक व्यक्ति का सैंपल पटना में जबकि कुशीनगर के दो व्यक्ति का सैंपल पश्चिम चंपारण में पॉजिटिव पाया गया है.
Also Read: बिहार में कोरोना से 10 और मरीजों की मौत, अब तक 785 लोगों ने गंवाई जान
Upload By Samir Kumar