15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Corona Update : बिहार में मिले 188 नये कोरोना संक्रमित, पटना में मरीजों की संख्या 800 के पार

Bihar Corona Update बिहार में कोरोना के मामलें काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में अब पॉजिटव मरीजों की संख्या 10 हजार से अधिक हो गयी है. गुरूवार को राज्य के 15 जिलों में 188 नये संक्रमित पाये गये हैं.

पटना : बिहार में कोरोना के मामलें काफी तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य में अब पॉजिटव मरीजों की संख्या 10 हजार से अधिक हो गयी है. गुरूवार को राज्य के 15 जिलों में 188 नये संक्रमित पाये गये हैं. इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 10393 हो गयी है. आज पाये गये मरीजों में मुजफ्फरपुर और पटना में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले हैं. इस बात की जानकारी बिहार हेल्थ डिपार्टमेंट ने ट्वीट करके दी.

बता दें इससे पहले बुधवार को बिहार में 217 मरीज मिले थें, इनमें अररिया जिले के एक विधायक भी शामिल हैं. इससे पहले कटिहार जिले से निर्वाचित एक मंत्री व औरंगाबाद जिले के एक विधायक संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में 267 मरीज ठीक हुए. अब तक 7811 (76.54%) कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं.

वहीं बिहार में पिछले 24 घंटे में पांच और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. अब तक 73 (0.71%) कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 7799 सैंपलों की जांच की गयी. अब तक दो लाख 28 हजार 689 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को सबसे अधिक 23 नये मामले पटना में पाये गये थें. इसके अलावा सीवान में 19, मधुबनी में 16, सुपौल में 15, पश्चिम चंपारण में 12, भागलपुर व सहरसा में 11-11 नये केस मिले थें.

राजधानी पटना में कोरोना विस्फोट

राजधानी पटना में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. आज पटना में 61 नये मरीज सामने आये हैं, जिसके बाद राजधानी में मरीजों की संख्या बढ़कर 800 के पार हो चुकी है. बुधवार को भी जिले में 95 नये केस मिले, जिनमें से 63 केस केवल पटना सिटी में पाये गये थें. बुधवार को पीएमसीएच में भर्ती चार मरीजों के साथ-साथ वहां माइक्रोबॉयोलॉजी विभाग का एक पीजी छात्र भी संक्रमित पाया गया था. इससे लैब के तीन दिनों के लिए बंद होने और वहां कोरोना की जांच रुकने की आशंका हो गयी है. इससे पहले सोमवार को पालीगंज में 86 लोग पॉजिटिव पाये गये थे.

Posted By – Rajat Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें