Coronavirus in Bihar: पटना में 33 डॉक्टर व स्वास्थ्यकर्मी हुए संक्रमित, राज्य में मरीजों की संख्या 21,558 हुई
Coronavirus in Bihar राज्य में गुरुवार को सबसे अधिक पटना में कोरोना के 378 नये केस मिले, जिनमें बड़ी संख्या डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं.
पटना : राज्य में गुरुवार को सबसे अधिक पटना में कोरोना के 378 नये केस मिले, जिनमें बड़ी संख्या डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. हालांकि, चर्चा यह भी रही कि देर शाम जिले में 275 और पॉजिटिव पाये गये, लेकिन जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की. वहीं, पूरे प्रदेश में 1385 नये केस मिले. महनार के जदयू विधायक उमेश सिंह कुशवाहा भी संक्रमित पाये गये हैं.
इसके साथ राज्य में पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 21,558 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 568 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक 14,101 संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं. नये केस में तेजी से वृद्धि होने से राज्य का रिकवरी रेट घटकर 65.41% हो गया है. हालांिक, यह राष्ट्रीय औसत से अब भी 2.11% अिधक है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 10 और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. अब तक 167 संक्रमितों की मौत हो चुकी है. वहीं, 10,245 सैंपलों की जांच की गयी. अब तक तीन लाख 47 लाख 457 सैंपलों की जांच हो चुकी है.
शहर के राजवंशी नगर अस्पताल में 18 डाॅक्टर और स्वास्थ्यकर्मी पाॅजिटिव पाये गये हैं. वहीं, गार्डिनर रोड अस्पताल के तीन कर्मी पाॅजिटिव मिले हैं. पीएमसीएच के छह डाॅक्टर और एक कर्मी और आइजीआइएमएस के तीन डाॅक्टर और एक कर्मी पाॅजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही आशियाना नगर की एक प्राइवेट लेडी डाॅक्टर पाॅजिटिव पायी गयी हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिवों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय में 50 बेडों का आइसोलेशन सेंटर बनाने का निर्णय लिया गया है. यहां संक्रमितों की देखरेख के लिए तीन डॉक्टर भी तैनात कर दिये गये हैं.
छह कर्मी व मेडिकल स्टूडेंट समेत 12 संक्रमित
पटना सिटी में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. सिटी में आयी जांच रिपोर्ट में एक दर्जन लोगों में बीमारी की पुष्टि हुई है. इसके अलावा एनएमसीएच में एक मेडिको स्टूडेंट समेत छह कर्मी भी संक्रमित पाये गये हैं. अस्पताल के लोगों की मानें तो मठ लक्ष्मणपुर कोइरी टोले में एक ही परिवार के 50 वर्षीय अधेड़ व 22 वर्षीय किशोरी बीमारी की चपेट में आयी है. इसके अलावा पटना सिटी में एक 50 वर्षीय अधेड़, अगमकुआं में एक, गायघाट में 24 वर्षीय दो युवती, भद्र घाट में 53 वर्षीय महिला, मलेरिया ऑफिस में 55 वर्षीय एक कर्मी, बाइपास में 33 व 34 वर्षीय युवक, 32 वर्षीय महिला में पुष्टि हुई है.