Coronavirus in Bihar: बिहार में एक दिन में मिले सबसे ज्यादा 3521 मरीज, अब तक 312 लोगों की हुई मौत

Coronavirus in Bihar राज्य में अब तक एक दिन में सर्वाधिक 3521 नये कोरोना पॉजिटिव मामले शनिवार को पाये गये हैं. जदयू के वरिष्ठ नेता सांसद आरसीपी सिंह और उनकी पत्नी, पटना के डीएम कुमार रवि और जदयू विधायक ललन पासवान भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | August 2, 2020 6:01 AM

पटना : राज्य में अब तक एक दिन में सर्वाधिक 3521 नये कोरोना पॉजिटिव मामले शनिवार को पाये गये हैं. जदयू के वरिष्ठ नेता सांसद आरसीपी सिंह और उनकी पत्नी, पटना के डीएम कुमार रवि और जदयू विधायक ललन पासवान भी कोरोना पॉजिटिव पाये गये. एम्स के चिकित्सा अधिकारी डॉ सीएम सिंह ने बताया कि सांसद आरसीपी सिंह को शुक्रवार की देर रात भर्ती कराया गया है. डीएम कुमार रवि होम कोरेंटिन में हैं.

पटना जिले में 594 नये संक्रमित पाये गये हैं. नये मामलों में 2502 नये केस शुक्रवार के पाये गये हैं. अब राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 54508 हो गयी है. इधर कोरोना से संक्रमित होनेवाले 35473 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. रिकवरी रेट 65.08 प्रतिशत है. राज्यस्तर पर जांच की संख्या बढ़ी है. पिछले 24 घंटों में कुल 28624 लोगों की जांच की गयी.

पटना जिले में मिले 442 कोरोना संक्रमित

पटना में शनिवार को डीएम कुमार रवि समेत 442 लोग कोरोना संक्रमित हो गये हैं. साथ ही पीएमसीएच में हुए जांच में रोहतास के एक चिकित्सक व दस से अधिक स्वास्थ्य कर्मी व मरीज समेत 62 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. बताया जाता है कि डीएम को गले में दर्द व बुखार की समस्या थी. इसके बाद आरटीपीसीआर के माध्यम से जांच की गयी और उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. हालांकि इसके पूर्व हुए उनकी दो जांच रिपोर्ट निगेटिव आयी थी. इसके बाद वे शुक्रवार को खुद 14 दिनों के होम आइसोलेशन में चले गये और कार्यालय आना छोड़ दिया है.

डीएम कुमार रवि का सारा कार्यभार फिलहाल उप विकास आयुक्त रिची पांडेय संभाल रहे हैं. हालांकि उनके कारोना संक्रमित होने की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. जिलाधिकारी लगातार कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए कार्य कर रहे थे. लेकिन, खुद को कोरोना की चपेट में आने से नहीं बचा सके. उनके गोपनीय शाखा के दस कर्मी, सुरक्षा गार्ड, स्टेनो पूर्व में ही कोरोना संक्रमित हो चुके थे. इसके बावजूद भी उन्होंने अपना काम जारी रखा. इतना ही नहीं जिला प्रशासन के अभी तक दो दर्जन से अधिक अधिकारी व कर्मी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं.

डीएम कुमार रवि के पूर्व पटना के सिविल सर्जन डाॅ राजकिशोर चौधरी भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और इलाजरत हैं. पटना जिले में जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, पटना सदर के डिस्ट्रिक सब रजिस्ट्रार, जिला योजना पदाधिकारी, पटना प्रमंडल ऑफिस के दो अधिकारी संक्रमित हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version