Coronavirus in Bihar: बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 80 हजार के करीब
Coronavirus in Bihar राज्य में लगातार दूसरे दिन 3900 से अधिक कोरोना के नये केस मिले. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को कुल 3934 नये पॉजिटिव मिले.
Coronavirus in Bihar, पटना : राज्य में लगातार दूसरे दिन 3900 से अधिक कोरोना के नये केस मिले. स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को कुल 3934 नये पॉजिटिव मिले. 14 जिलों में नये कोरोना संक्रमितों की संख्या 100 से अधिक थी. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमित संख्या बढ़कर 79 हजार 720 हो गयी है. हालांकि, राहत की बात है कि जांच में पॉजिटिव मिलने की दर पांच प्रतिशत के आसपास है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 2642 संक्रमित स्वस्थ हुए. अब तक 51 हजार 315 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट 64.37% है.
वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 27 हजार 975 है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 10 और कोरोना मरीजों की मौत हो गयी. अब तक कोरोना से 429 की मौत हो चुकीहै. पिछले 24 घंटे में 75 हजार 628 सैंपलों की जांच की गयी. अब तक 10 लाख 21 हजार 906 सैंपलों की जांच हो चुकी है.रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को 14 जिलों में कोरोना के 100 से अधिक मामले सामने आये. इनमें सबसे अधिक पटना जिले में 781 नये केस िमले. हालांकि रविवार को 461 ही नये पॉजिटिव पाये गये. बेगूसराय में 244, पूर्वी चंपारण में 162, कटिहार में 177, सारण में 160, समस्तीपुर में 146, वैशाली में 132, रोहतास में 131, मुजफ्फरपुर में 128, गोपालगंज में 115, भोजपुर में 109, सहरसा व पश्चिमी चंपारण में में 108-108 और नालंदा में 103 नये मरीज मिले.
इसके अलावा भागलपुर में 97, अररिया में 94, मुंगेर में 93, मधुबनी में 89, गया में 83, पूर्णिया में 76, शेखपुरा में 70, बक्सर में 65, दरभंगा में 58, जमुई में 55, औरंगाबाद व लखीसराय में 52-52, सीवान में 51, किशनगंज व मधेपुरा में 48-48, सुपौल में 47, कैमूर में 45, बांका में 41, सीतामढ़ी में 36, जहानाबाद में 32, अरवल में 27, खगड़िया में 25, शिवहर में 21 और नवादा में 18 नये पॉजिटिव पाये गये. इसके साथ ही पश्चिम बंगाल कस एक मरीज पटना आैर एक मरीज का सैंपल किशनंगज से लिया गया था. इसके अलावा हजारीबाग का एक, कोलकाता के दो, रांची व यूपी के एक-एक व्यक्ति के सैंपल विभिन्न जिलों में लिये गये थे. ये सभी कोरोना संक्रमित पाये गये.