22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम केयर्स कोष से बिहार में 500 बेड वाले दो अस्पतालों की हो रही है स्थापना, मिलेंगी ये सुविधाएं

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) न्यास ने कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई के मद्देनजर बिहार के बिहटा और मुजफ्फरपुर में 500 बिस्तरों वाले दो अस्थायी अस्पतालों की स्थापना के लिए धन आवंटित करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर यह जानकारी दी और बताया कि इन अस्पतालों का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) करेगा.

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड) न्यास ने कोरोना महामारी के खिलाफ जारी लड़ाई के मद्देनजर बिहार के बिहटा और मुजफ्फरपुर में 500 बिस्तरों वाले दो अस्थायी अस्पतालों की स्थापना के लिए धन आवंटित करने का फैसला किया है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने सोमवार को सिलसिलेवार ट्वीट कर यह जानकारी दी और बताया कि इन अस्पतालों का निर्माण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) करेगा.

प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट में कहा, ‘‘पीएम केयर्स कोष न्यास ने कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई के तहत बिहार के पटना और मुजफ्फरपुर में 500 बिस्तरों वाले कोविड-19 अस्थायी अस्पतालों के निर्माण के लिए धन आवंटित करने का फैसला किया है. इन अस्पतालों का निर्माण डीआरडीओ करेगा. यह बिहार में कोविड देखभाल में सुधार में बहुत मददगार होगा.”

पीएमओ के मुताबिक, पटना के करीब बिहटा में 500 बिस्तरों वाले अस्पताल का आज ही उद्घाटन हो जाएगा, जबकि मुजफ्फरपुर में 500 बेड वाले अस्पताल का शुभारंभ जल्द ही किया जाएगा. पीएमओ ने कहा, ‘‘इन अस्पतालों में 125 बिस्तर आईसीयू सुविधा से लैस होंगे जिनमें वेंटिलेटर की भी व्यवस्था होगी, जबकि शेष 375 बिस्तर सामान्य श्रेणी वाले होंगे. हर बिस्तर पर आक्सीजन की भी सुविधा है.

इन अस्पतालों में सशस्त्र बलों की चिकित्सा सेवा से डाक्टरों और पराचिकित्सीय कर्मियों की तैनाती की जाएगी.” प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 अगस्त को बिहार सहित 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा कर कोरोना वायरस महामारी की स्थिति की समीक्षा की थी. उन्होंने कहा था कि सभी मिलकर इन राज्यों में कोरोना को हराने में सफल हो जाते हैं तो देश भी जीत जाएगा क्योंकि 80 प्रतिशत सक्रिय मामले इन्हीं राज्यों में हैं. पिछले 24 घंटे में भारत में कोविड-19 के 61,408 नये मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की कुल संख्या 31 लाख को पार कर गयी.

इस दौरान हुई 836 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 57,542 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में बिहार में आठ लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक 511 लोगों की इससे मौत हो चुकी है. देश में कोविड-19 से मृत्यु दर गिरकर 1.85 प्रतिशत हो गयी है और मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 75.27 प्रतिशत हो गयी है.

ज्ञात हो कि कोविड-19 महामारी जैसी किसी भी तरह की आपातकालीन या संकट की स्थिति से निपटने के प्राथमिक उद्देश्य के साथ एक समर्पित राष्ट्रीय निधि की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए और उससे प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए ‘आपात स्थितियों में प्रधानमंत्री नागरिक सहायता और राहत कोष (पीएम केयर्स फंड)’ के नाम से एक सार्वजनिक परमार्थ ट्रस्ट बनाया गया है.

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें