Coronavirus in Bihar: पटना के फतुहा शहर के रायपुरा मुहल्ला निवासी तथा पीएचसी फतुहा के सेवानिवृत्त स्वास्थ्यकर्मी 88 वर्षीय वृद्ध रामजी सिंह ने कोरोना को मात दे दी है. उनके पुत्र बिहार सचिवालय सेवा के पदाधिकारी गौतम कुमार सिंह ने बताया कि 27 जुलाई को कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फतुहा के प्रभारी डाॅ सुधा शंकर राय द्वारा होम कोरेंटिन में रखकर इलाज करने की सलाह दी गयी. फिर उनकी जांंच की गयी. निगेटिव पाये गये.
संक्रमित 16 मरीज ठीक होकर घर लौटे : कोरोना को परास्त करने वाले 16 और संक्रमित मरीज ठीक होने के बाद सोमवार को एनएमसीएच से घर भेजे गये. एपिडेमियोलॉजिस्ट डॉ मुकुल कुमार सिंह ने बताया कि घर भेजे गये मरीजों को डिस्चार्ज करने से पहले एक्स-रे व आवश्यक जांच कराने के बाद मरीजों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी. अस्पताल से ठीक होकर जाने वाले मरीजों की संख्या अब 1353 हो गयी है. अस्पताल में 87 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं, जिनका उपचार चल रहा है.