Coronavirus in Bihar: कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद बुजुर्ग को अस्पताल में छोड़ भागे परिजन, हुई मौत

Coronavirus in Bihar आइजीआइसी में एक सप्ताह पूर्व भर्ती कोरोना पाॅजिटिव मरीज की शनिवार को मौत हो गयी थी. उसका शव रविवार शाम तक आइसीआइसी में ही पड़ा रहा. लेकिन, उसके परिजन उसे लेने के लिए नहीं पहुंचे.

By Prabhat Khabar News Desk | July 20, 2020 7:39 AM

पटना : आइजीआइसी में एक सप्ताह पूर्व भर्ती कोरोना पाॅजिटिव मरीज की शनिवार को मौत हो गयी थी. उसका शव रविवार शाम तक आइसीआइसी में ही पड़ा रहा. लेकिन, उसके परिजन उसे लेने के लिए नहीं पहुंचे. अंत में शाम करीब पांच बजे जिला प्रशासन के निर्देश पर शव को पीएमसीएच के मुर्दाघर में रख दिया गया. दरअसल, हार्ट की समस्या को लेकर एक सप्ताह पूर्व समस्तीपुर के एक 65 वर्षीय बुजुर्ग यहां भर्ती हुए थे.

वह समस्तीपुर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के विशनपुर गांव के रहने वाले थे. उन्हें डाॅक्टरों ने अस्थायी पेसमेकर लगाया था और स्थायी पेसमेकर लगाने के पहले कोरोना जांच लिखी थी. इसके बाद मरीज की कोरोना जांच करवायी गयी. उसकी जांच रिपोर्ट शनिवार सुबह करीब दस बजे आयी. रिपोर्ट में कोरोना पाॅजिटिव बताया गया था. इसकी जानकारी मिलते ही मरीज के साथ मौजूद परिवार के लोग अस्पताल छोड़ कर भाग गये.

पटना में सामने आये 109 नये कोरोना मरीज

पटना में रविवार को 109 नये कोरोना मरीज सामने आये हैं. इसके साथ ही पटना में अब तक आये कुल पाॅजिटिवों की संख्या बढ़ कर 3,657 हो गयी है. वहीं अभी कुल एक्टिव केसों की संख्या 1,874 है. जिले में अब तक कुल 32 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की मौत हो गयी है. नये मरीजों में पटना के विभिन्न इलाकों में रहने वाले लोग शामिल हैं. इनमें एक बड़ी संख्या स्वास्थ्यकर्मियों की है. पीएमसीएच, आइजीआइएमएस समेत कई जगहों से स्वास्थ्यकर्मी रविवार को भी पाॅजिटिव मिले हैं. इसके साथ ही विभिन्न सरकारी और निजी कार्यालयों के कर्मचारी भी काफी संख्या में पाॅजिटिव आये हैं. रविवार को पटना के 25 सेंटरों पर एंटीजन किट से भी जांच की गयी.

Next Article

Exit mobile version