Coronavirus in Bihar : बिहार स्वास्थ्य विभाग के निदेशक कोरोना पाॅजिटिव, राज्य में मिले 404 नये केस
Coronavirus in Bihar राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या अब 11864 तक पहुंच गयी है. रविवार को 404 नये मामले सामने आये. वहीं, 24 घंटे में 277 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. अब तक 8765 (73.90%) कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं.
पटना : राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या अब 11864 तक पहुंच गयी है. रविवार को 404 नये मामले सामने आये. वहीं, 24 घंटे में 277 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए. अब तक 8765 (73.90%) कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं. इधर दो और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी. अब तक 90 मरीजों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 6799 सैंपलों की जांच की गयी. अब तक दो लाख 57 हजार 896 सैंपलों की जांच की जा चुकी है. रविवार को खास बात रही कि पूर्णिया और कैमूर को छोड़कर बाकी सभी 36 जिलों में कोरोना पॉजिटिव मिले.
स्वाथ्य विभाग में कोरोना ने दी दस्तक
रविवार को कोरोना ने स्वास्थ विभाग में भी एंट्री ली. स्वास्थ्य विभाग के निदेशक प्रमुख नवीन कुमार सिन्हा व उनके दो स्टॉफ कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से विभाग में हड़कंप मच गया. विभाग में तीन नये मामले आने के बाद अब उनके संपर्क में आये अन्य सभी लोगों के नमूनों की जांच की जा रही है. रविववार को सबसे अधिक बेगूसराय में 52 नये केस मिले. वहीं, मुजफ्फरपुर में 45, पटना में 38, वैशाली में 29, भागलपुर व नालंदा में 22-22, नवादा में 21, पश्चिमी चंपारण में 18, जहानाबाद में 16, मुंगेर में 12, जमुई व सीवान में 10-10 और कोराना संक्रमित मिले. इसके अलावा गया व सहरसा में नौ-नौ, बक्सर में आठ, मधुबनी में सात, खगड़िया, किशनगंज व लखीसराय में छह-छह, अरवल, दरभंगा, समस्तीपुर व सारण में पांच-पांच, औरगबाद में चार, अररिया, बांका, भोजपुर, पूर्वी चंपारण, शेखुपरा, शिवहर, सीतामढ़ी व सुपौल में तीन-तीन, कटिहार में दो और बांका, मधेपुरा व रोहतास में एक-एक नये पॉजिटिव मिले हैं. बांका में जो एक संक्रमित पाया गया है, वह हैदराबाद का रहने वाला है.
आइजीआइएमएस के निदेशक पाॅजिटिव
आइजीआइएमएस के डायरेक्टर रविवार को कोरोना पाॅजिटिव पाये गये. हालांकि, अभी उन्हें कोई लक्षण नहीं है. उनके कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने से अस्पताल में हड़कंप मच गया. यहां पहली बार कोई डाॅक्टर कोरोना पाॅजिटिव पाये गये हैं. इससे पहले नर्स और स्वास्थ्यकर्मी कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे. डायरेेक्टर का ड्राइवर एक दिन पहले पॉजिटिव पाया गया था. डायरेक्टर ने पिछले कुछ दिनों में कई बैठकों में हिस्सा लिया था और अस्पताल के दूसरे डाॅक्टरों के संपर्क में रहे हैं. ऐसे में दूसरे डाॅक्टरों में भी कोरोना की आशंका से इन्कार नहीं किया जा सकता है.