17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar: श्रमिकों को हर हाल में उपलब्ध कराया जाये मास्क, सीएम नीतीश ने दिये निर्देश

Coronavirus in Bihar मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि जहां भी मजदूर काम कर रहे हैं, उन्हें हर हाल में मास्क उपलब्ध कराया जाना चाहिए

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों से कहा कि जहां भी मजदूर काम कर रहे हैं, उन्हें हर हाल में मास्क उपलब्ध कराया जाना चाहिए. उनके पास यदि मास्क नहीं हो, तो इंजीनियरों को इसकी व्यवस्था करनी चाहिए. सूचना सचिव अनुपम कुमार ने शनिवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि लाकडाउन से अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत 12 करोड़ 88 लाख से अधिक मानव दिवसों का सृजन किया गया है.

वहीं, आपदा प्रबंधन के अपर सचिव रामचंद्र डू ने बताया कि बिहार के 16 जिलों के कुल 125 प्रखंडों की 1,223 पंचायतें बाढ़ से प्रभावित हैं. दरभंगा में एक, खगड़िया में एक और समस्तीपुर में पांच राहत शिविर लगाये गये हैं, जहां 11,849 लोग ठहरे हैं. 1,342 कम्युनिटी किचेन चलाये जा रहे हैं.उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें भी लगी हुई हैं. अब तक हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. पीड़ित 5,55,084 परिवारों के बैंक खाते में कुल 333.05 करोड़ रुपये भेजे गये हैं.

बिहार में मरीजों की संख्या 75 हजार के पार

राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या शनिवार को 75786 हो गयी. इधर शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव के 3992 नये मामले पाये गये हैं. इसमें पटना जिले में सर्वाधिक 534 नये मामले शामिल हैं.17 जिलों में 100 से अधिक पॉजिटिव पाये गये हैं. राज्य में एक दिन में 75426 सैंपलों की जांच की गयी है. वहीं एक दिन में 2408 लोग स्वस्थ हुए हैं.बिहार में रिकवरी रेट 64.22 प्रतिशत है. जानकारी के अनुसार अररिया में 106, बेगूसराय में 210, भोजपुर में 119, बक्सर में 131, पूर्वी चंपारण में 139, गोपालगंज में 102, कटिहार में 193, मधुबनी में 117, मुजफ्फरपुर में 118, नालंदा में 120, रोहतास में 131, समस्तीपुर में 147, सारण में 111, सीवान में 107, वैशाली में 160 और पश्चिम चंपारण में 102 नये मामले मिले हैं. पटना में 534 संक्रमितों के अलावा भी दूसरे राज्यों के लोगों का सैंपल भी पॉजिटिव पाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें