पटना : दिल्ली के तर्ज पर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) बिहार में 500-500 बेडों के दो अस्थायी कोविड टेंट हॉस्पिटल बनायेगा.एक पटना और दूसरा मुजफ्फरपुर में बनेगा. ये अस्पताल अत्याधुनिक होंगे, जो टेंट सिटी के आकार में होंगे. इनमें 150-150 बेड वेंटिलेटर युक्त होंगे. डीआरडीओ ने इसके लिए दोनों जिलों के डीएम से संपर्क किया है. डीआरडीओ की टीम ने पटना में वेटनरी कॉलेज व बिहटा और मुजफ्फरपुर में पताही एयरपोर्ट, चक्कर मैदान, एमआइटी कैंपस, झपहां कैंप का निरीक्षण किया. मुजफ्फरपुर के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि पताही एयरपोर्ट पर टेंट अस्पताल बनाने के लिए सुझाव दिया गया है. यह स्थान उत्तर बिहार के लिए उपयुक्त होगा.
राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38,919 तक पहुंच गयी है़ रविवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले दो दिनों में 2605 और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. शनिवार को 1294 और शुक्रवार को 1311 नये केस मिले. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1788 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं. अब तक 26,308 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं. इधर तरह राज्य में रिकवरी रेट 67.60% है, जो राष्ट्रीय औसत से चार प्रतिशत अधिक हैं.
इधर, 17 और कोरोना मरीजों की मौत हो गयी है. अब तक कोरोना से 249 की मौत हो चुकी है. हालांकि, राज्य में कोरोना से मौत की दर मात्र 0.64% है, जो राष्ट्रीय औसत से करीब दो प्रतिशत कम है. िपछले 24 घंटे में सबसे अिधक 14199 सैंपलों की जांच हुई. इस तरह जांच में संक्रमित िमलने की दर 18.35% है. शनिवार को 37 जिलों में सबसे अधिक पटना में 301 मरीज मिले थे. वहीं, मुजफ्फरपुर में 111, नालंदा में 97, जमुई व गया में 61-61, सुपौल में 60, रोहतास 55, बेगूसराय में 45, दरभंगा में 43, मुंगर में 36, नवादा में 34,वैशाली में 32,भागलपुर व समस्तीपुर में 28-28, जहानाबाद में 25, सारण में 23, भोजपुर में 22, बांका व पश्चिमी चंपारण में 21-21, किशनगंज व पूर्णिया में 20-20, पूर्वी चंपारण में 18, शेखपुरा में 17, सीवान में 16, खगड़िया, मधुबनी व सीतामढ़ी में 14-14, अरवल व औरंगाबाद में 11-11, गोपालगंज, लखीसराय व मधेपुरा में आठ-आठ, शिवहर में छह, बक्सर में दो और कैमूर, कटिहार व सहरसा में एक-एक नये मरीज मिले.