Coronavirus in Bihar: पटना में कोरोना के रोकथाम को प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम, दुकानदारों व ऑटोचालकों की शुरू हुई कोरोना जांच
Coronavirus in Bihar राजधानी पटना में अब फल-सब्जी मंडियों के दुकानदारों व ऑटोचालकों की कोरोना जांच शुरू कर दी गयी है.
Coronavirus in Bihar पटना : राजधानी पटना में अब फल-सब्जी मंडियों के दुकानदारों व ऑटोचालकों की कोरोना जांच शुरू कर दी गयी है. इसकी मॉनीटरिंग करने की जिम्मेदारी अनुमंडल पदाधिकारियों को दी गयी है. इसके तहत अनुमंडल के तमाम सब्जी व फल मंडियों में जांच टीम पहुंच कर दुकानदारों व ग्राहकों की जांच कर रही है. साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों के टेंपो स्टैंड व सड़कों पर चालकों की जांच की जा रही है.
आयकर गोलंबर फल मंडी व अंटा घाट सब्जी मंडी में 105 दुकानदारों की जांच की गयी. हालांकि, किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आयी. इसी प्रकार 40 ऑटोचालकों की जांच की गयी, जिसमें एक चालक की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. यह व्यवस्था प्रमंडलीय आयुक्त एसके अग्रवाल की पहल पर की गयी है. ताकि, गरीब व्यक्तियों को अपनी रोजी-रोटी छोड़ कर जांच केंद्रों पर नहीं जाना पड़े.
हर ऑटोचालक को मिलेगा प्रमाणपत्र : आयुक्त ने बताया कि प्रतिदिन फल व सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में लोग जाते हैं. यदि वहां कोई संक्रमित व्यक्ति सब्जी या फल बेचता है, तो इससे संक्रमण फैलाव की काफी गुंजाइश होती है. इसलिए यह अभियान चलाया गया है.
हर जांच केंद्र पर
अब रोज 100 लोगों की होगी कोरोना जांच
पटना जिले के हर जांच केंद्र पर अब प्रतिदिन 100 लोगों की कोरोना जांच होगी. जिले के शहरी व ग्रामीण इलाके के पीएचसी व यूपीएचसी पर जांच के दायरा को बढ़ाया जा रहा है, ताकि एक-एक व्यक्ति की जांच करायी जा सके. प्रतिदिन काफी संख्या में मिल रहे कोरोना संक्रमितों के कारण यह व्यवस्था की जा रही है. अब तक प्रत्येक जांच केंद्र पर प्रतिदिन 50 लोगों की ही जांच की व्यवस्था थी और उतनी ही संख्या में एंटीजन टेस्ट किट दिया जाता था. बताया जाता है कि बाद में प्रतिदिन 150 लोगों की जांच की जायेगी