Coronavirsu in Bihar, पटना. राज्य में कोरोना को लेकर थोड़ी राहत की खबर है. लगातार दो दिन 3900 से अधिक नये केस मिलने के बाद रविवार को 3021 नये पॉजिटिव ही पाये गये. शुक्रवार को 3992 व शनिवार को 3934 नये पॉजिटिव मिले थे. जबकि तीनों दिन 75 हजार से अधिक जांच हुई. यानी तीन दिनों में नये केस में 24% से अधिक की गिरावट आयी है. राज्य में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 82 हजार 741 हो गयी है.
नौ जिलों में ही 100 से अधिक नये पॉजिटिव पाये गये हैं. सबसे अधिक पटना जिले में 402 नये केस मिले. वहीं, पिछले 24 घंटे में 2824 संक्रमित ठीक हुए हैं. अब तक 54 हजार 139 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. रिकवरी रेट फिर बढ़कर 65.42% हो गया है. वहीं, 21 और संक्रमितों की मौत हो गयी. अब 450 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.इधर राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 75 हजार 346 सैपलों की जांच की गयी. अब तक 10 लाख 97 हजार 252 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार बेगूसराय में 171, बक्सर में 169, वैशाली में 149, पूर्वी चंपारण में 141, समस्तीपुर में 116, मुजफ्फरपुर में 114, सारण में 113 और पश्चिम चंपारण जिले में 108 नये मामले पाये गये. इसके अलावा जहानाबाद में 97, सहरसा में 96, नालंदा में 93, गया में 92, रोहतास में 87, भोजपुर में 83, भागलपुर में 74, शेखपुरा में 70, पूर्णिया व सुपौल 67-67, खगड़िया में 66, गोपालगंज व मुंगेर में 64-64, मधुबनी में 61, सीवान में 56, किशनगंज में 54, औरंगाबाद व दरभंगा में 45-45, बांका में 39, अररिया में 36, सीतामढ़ी में 26, मधेपुरा में 25, अरवल में 24, कैमूर में 21, शिवहर में 19, नवादा में 18, जमुई में 17 और कटिहार व लखीसराय में 14-14 नये केस मिले. वहीं, पश्चिम बंगाल के दालखोला के एक व्यक्ति का सैंपल पूर्णिया में, देवघर और ओखला के एक-एक व्यक्तियों के सैंपल पटना में और देवरिया के एक व्यक्ति का सैंपल सीवान में पॉजिटिव पाया गया.