Coronavirus in Bihar, पटना ; बिहार में कोरोना जांच का प्रतिदिन आंकड़ा 50 हजार को पार कर गया है. मंगलवार को राज्य में सबसे अधिक 51,924 सैंपल की जांच की गयी. इससे एक दिन पहले 38,215 सैंपलों की जांच की गयी थी. अब तक कुल 7.39 लाख सैंपल की जांच हुई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तीन अगस्त को विधानमंडल के विशेष सत्र में एलान किया था कि 15 अगस्त प्रतिदिन 50 हजार तक सैंपलों की जांच होने लगेगी. इस लक्ष्य को 10 दिन पहले ही प्राप्त कर लिया गया.
2701 और मिले पॉजिटिव : राज्य में मंगलवार को कोरोना के 2701 नये केस मिले. इसके साथ ही पॉजिटिवों की संख्या बढ़कर 64,732 हो गयी है. वहीं, पिछले 24 घंटे में 1610 संक्रमित ठीक हुए. अब तक 42370 पॉजिटिव स्वस्थ हो चुके हैं. रिकवरी रेट 65.45% रही. वहीं, 20 और संक्रमितों की मौत हो गयी है. अब तक 369 की मौत हो चुकी है. सबसे अधिक पटना में 478 नये केस मिले. कटिहार में 196, सारण में 164, वैशाली में 104, पूर्वी चंपारण में 103, भागलपुर में 99, भोजपुर, मधुबनी व मुजफ्फरपुर में 90-90, जहानाबाद में 85, बेगूसराय में 84, गया व नालंदा में 76-76 नये केस मिले हैं.
कोरोना ने 12 और लोगों की जान ले ली है. इनमें पटना एम्स में पांच, पीएमसीएच में चार और एनएमसीएच में तीन मरीज शामिल है. एम्स कोरोना नोडल आॅफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में रोहतास के 59 वर्षीय अधेड़, फुलवारीशरीफ के सबजपुरा की 55 वर्षीया महिला, बोरिंग रोड के 54 वर्षीय अधेड़, रोहतास के 53 वर्षीय अधेड़ जबकि पाटलिपुत्रा के 65 वर्षीय वृद्ध की कोरोना से मौत हो गयी है. वहीं बुधवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 20 नये मरीजों की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी. पटना के 12, दरभंगा, भोजपुर, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, सारण, सीतामढ़ी व गया के मरीज शामिल हैं. पटना एम्स में 15 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया.