बिहार में कोरोना से अब तक कुल 808 लोगों की मौत, संक्रमण के मिले 1710 नये मामले
पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 11 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर शनिवार को 808 हो गयी और इस अवधि में संक्रमण के 1,710 नये मामले सामने आने से राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,56,866 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मधुबनी में तीन, अररिया में दो तथा दरभंगा, कटिहार, मुजफ्फरपुर, सहरसा, समस्तीपुर एवं सुपौल जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 808 हो गयी.
पटना : बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 11 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर शनिवार को 808 हो गयी और इस अवधि में संक्रमण के 1,710 नये मामले सामने आने से राज्य में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,56,866 हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण से मधुबनी में तीन, अररिया में दो तथा दरभंगा, कटिहार, मुजफ्फरपुर, सहरसा, समस्तीपुर एवं सुपौल जिले में एक-एक व्यक्ति की मौत हो जाने के साथ प्रदेश में इस रोग से मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 808 हो गयी.
बिहार में शुक्रवार शाम चार बजे से शनिवार चार बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 1,710 नये मामले प्रकाश में आने से प्रदेश में महामारी के मामलों की संख्या बढ़कर 1,56,866 हो गयी है. बिहार में पिछले 24 घंटे के भीतर 1,059,30 नमूनों की जांच की गयी और कोरोना वायरस संक्रमित 2,029 मरीज ठीक हुए. बिहार में अब तक कुल 1,41,158 मरीज ठीक हो चुके हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मामलों की संख्या 14,899 है और ठीक होने की दर 89.99 प्रतिशत है.
Also Read: बिहार में बिजली के विकास के लिए पिछले चार वर्षों में केंद्र ने दिये 11 हजार करोड़ रुपये : आरके सिंह
Also Read: पीएम मोदी बिहार की तीन पेट्रोलियम परियोजनाओं को कल राष्ट्र को करेंगे समर्पित
Upload By Samir Kumar