11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus in Bihar : बिहार में मरीज 15 हजार के पार, राज्य के 13 जिले हुए लॉक

Coronavirus in Bihar राज्य में 110 दिनों में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 15 हजार के पार चली गयी है. शनिवार को 34 जिलों में 709 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें पटना जिले में 133 नये मरीज मिले हैं.

पटना : राज्य में 110 दिनों में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 15 हजार के पार चली गयी है. शनिवार को 34 जिलों में 709 नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसमें पटना जिले में 133 नये मरीज मिले हैं. अब सूबे में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या 15039 हो गयी है. इधर 10991 लोग ठीक होकर घर लौट गये हैं. राज्य में कोरोना पॉजिटिवों का रिकवरी रेट 73.08 प्रतिशत हो गया है. एक दिन में सबसे अधिक 740 मरीज ठीक हुए हैं.

वहीं पटना में एक रेलकर्मी सहित सात की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार पीएमसीएच में एक, एम्स में चार व एनएमसीएच में दो कोरोना मरीज की मौत हो गयी है. साथ ही एक आइएएस अधिकारी, विधायक व एमएलसी भी कोरोना की चपेट में आ गये हैं. राज्य में कोरोना के कारण अब तक 118 लोगों की मौत हो गयी है. स्वास्थ्य विभाग के सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि भागलपुर में 75, नवादा जिले में 69 व मुजफ्फरपुर में 38 मरीज पाये गये हैं.

पटना में मिले 149 नये कोरोना मरीज

शनिवार को पटना में 149 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं. इसके साथ ही पटना में कोराना पाॅजिटिवों की संख्या बढ़ कर 2037 हो गयी. शुक्रवार को यह संख्या 1888 थी. पटना में पिछले कुछ दिनों से कोरोना पाॅजिटिवों के मिलने की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. शनिवार को 30 से ज्यादा मरीज पटना सिटी इलाके से मिले हैं. इसके साथ ही आइजीआइएमएस, पटना एम्स, पीएमसीएच आदि अस्पतालों समेत पटना के विभिन्न इलाकों से कोरोना पाॅजिटिव मिले हैं.

जहानाबाद जिले में 13 से 17 तक लॉकडाउन

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम नवीन कुमार ने 13-17 जुलाई (पांच दिनों) तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया है. पिछले तीन सप्ताह में अधिक मरीज मिलने के बाद यह कदम उठाया गया है. लॉकडाउन के दौरान जिले के सभी नगर निकायों व सभी प्रखंड मुख्यालयों के अंतर्गत आनेवाले सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें